टाटा संस के चेयरमैन ने एयर इंडिया के कर्मचारियों से कहा, आगे बढ़ते रहने की जरूरत

टाटा संस के चेयरमैन ने एयर इंडिया के कर्मचारियों से कहा, आगे बढ़ते रहने की जरूरत

Edited By :  
Modified Date: June 16, 2025 / 05:32 PM IST
,
Published Date: June 16, 2025 5:32 pm IST
टाटा संस के चेयरमैन ने एयर इंडिया के कर्मचारियों से कहा, आगे बढ़ते रहने की जरूरत

(फाइल फोटो के साथ)

मुंबई, 16 जून (भाषा) टाटा संस और एयर इंडिया के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन ने एयर इंडिया के कर्मचारियों से सोमवार को कहा कि उन्हें आगे बढ़ते रहना चाहिए और जो कुछ भी हम करते हैं, उसमें दृढ़ निश्चयी होना चाहिए। सूत्रों ने यह जानकारी दी।

एयर इंडिया के एक विमान के अहमदाबाद में पिछले सप्ताह दुर्घटनाग्रस्त होने के मद्देनजर उन्होंने यह बात कही और इस दुर्घटना को अपने ‘करियर’ का सबसे दुखद घटना बताया।

चंद्रशेखरन ने गुरुग्राम स्थित एयर इंडिया मुख्यालय एवं प्रशिक्षण अकादमी में करीब 700 कर्मचारियों व नेतृत्व दल को संबोधित करते हुए कहा कि कर्मचारियों को दृढ़ता दिखाने की जरूरत है और इस घटना से सबक लेते हुए एक ‘सुरक्षित विमानन कंपनी’ बनाने की राह पर बढ़ना चाहिए।

सूत्रों ने चंद्रशेखरन के हवाले से कहा, ‘‘ हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि हम आगे बढ़ते रहें। हम जो भी करें, उसमें और दृढ़ निश्चयी रहें। हमें जांच के पूरी होने का इंतजार करना होगा, ताकि घटना के कारणों का पता चल सके।’’

सूत्रों के अनुसार उन्होंने कहा, ‘‘ मैंने अपने करियर में काफी संकट देखे हैं, लेकिन यह सबसे दुखद घटना है। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मुझे ऐसा दिन देखना पड़ेगा।’’

भाषा निहारिका रमण

रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)