एयरएशिया इंडिया में 3.76 करोड़ डॉलर में 32.67 प्रतिशत अतिरिक्त हिस्सेदारी खरीदेगी टाटा संस

एयरएशिया इंडिया में 3.76 करोड़ डॉलर में 32.67 प्रतिशत अतिरिक्त हिस्सेदारी खरीदेगी टाटा संस

एयरएशिया इंडिया में 3.76 करोड़ डॉलर में 32.67 प्रतिशत अतिरिक्त हिस्सेदारी खरीदेगी टाटा संस
Modified Date: November 29, 2022 / 08:56 pm IST
Published Date: December 29, 2020 2:52 pm IST

मुंबई, 29 दिसंबर (भाषा) टाटा संस किफायती सेवाएं देने वाली विमानन कंपनी एयरएशिया इंडिया (एएआई) में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर 83.67 प्रतिशत करेगी। शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा है कि वह एयरएशिया इन्वेस्टमेंट लि. (एएआईएल) से विमानन कंपनी की 32.67 प्रतिशत अतिरिक्त हिस्सेदारी का अधिग्रहण 3.76 करोड़ डॉलर में करेगी।

मलेशिया की एयरएशिया की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी एएआईएल की बेंगलुरु की कंपनी एयरएशिया इंडिया में 49 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

स्टॉक एक्सचेंज बुर्सा मलेशिया को भेजी सूचना में एयरएशिया ने कहा, ‘‘एयरएशिया के निदेशक मंडल ने घोषणा की है उसकी पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी एएआईएल और टाटा संस प्राइवेट लि. ने 29 दिसंबर को शेयर खरीद करार किया है।’’

 ⁠

इस करार के तहत एयरएशिया इंडिया में 32.67 प्रतिशत इक्विटी हिस्सेदारी का अधिग्रहण टाटा संस 3,76,60,000 डॉलर में करेगी।

एयरएशिया इंडिया ने घरेलू मार्गों पर अपना परिचालन जून, 2014 में शुरू किया था। उस समय तत्कालीन संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार (संप्रग) सरकार ने विदेशी एयरलाइंस को भारतीय विमानन कंपनियों में 49 प्रतिशत तक के निवेश की अनुमति दी थी।

भाषा अजय अजय महाबीर

महाबीर


लेखक के बारे में