टाटा स्टील को अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 4011 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ

टाटा स्टील को अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 4011 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ

  •  
  • Publish Date - February 9, 2021 / 03:21 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:23 PM IST

नयी दिल्ली, नौ फरवरी (भाषा) टाटा स्टील को चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 4,010.94 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ। आय बढ़ने से कंपनी का लाभ बढ़ा है।

टाटा स्टील ने बीएसई को दी सूचना में कहा कि इससे पूर्व वित्त वर्ष 2019-20 की इसी तिमाही में कंपनी को 1,228.53 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।

चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी की कुल आय बढ़कर 39,809.05 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 35,613.34 करोड़ रुपये थी।

कंपनी का खर्च आलोच्य तिमाही में 34,183.18 करोड़ रुपये रहा, जो इससे पिछले वित्त वर्ष 2019-20 की तीसरी तिमाही में 35,849.92 करोड़ रुपये से कम है।

भाषा रमण सुमन

सुमन