Publish Date - December 19, 2025 / 08:44 PM IST,
Updated On - December 19, 2025 / 08:44 PM IST
Trains Cancelled/Image Source: IBC24
HIGHLIGHTS
"रेलवे का बड़ा फैसला
कई ट्रेनें रद्द
ट्रेनें प्रभावित होंगी
बिलासपुर:Trains Cancelled List: रेलवे प्रशासन द्वारा अधोसंरचना विकास के कार्यों को शीघ्र पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है। इसी संदर्भ में दक्षिण मध्य रेलवे से प्राप्त जानकारी के अनुसार दक्षिण मध्य रेलवे के सिकंदराबाद मंडल के अंतर्गत काजीपेट-बल्लारशाह सेक्शन के बीच तीसरी लाइन और नई लाइन कमीशनिंग हेतु प्री-एनआई और एनआई कार्य किया जाएगा। इस कार्य के फलस्वरूप, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से संबंधित कुछ यात्री गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा। प्रभावित होने वाली गाड़ियों का विवरण इस प्रकार है:
रद्द होने वाली गाडियां (Train Cancellations)
दिनांक 28 व 31 जनवरी तथा 04, 07, 11 व 14 फरवरी 2026 को कोरबा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22647 कोरबा-तिरुवनंतपुरम उत्तर (कोच्चुवेली) एक्सप्रेस 06 फेरे के लिए रद्द रहेगी ।
दिनांक 26, 29 जनवरी तथा 02, 05, 09 व 12 फरवरी 2026 को कोचुवेली से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22648 कोचुवेली-कोरबा एक्सप्रेस एक्सप्रेस 06 फेरे के लिए रद्द रहेगी ।
दिनांक 26 जनवरी तथा 02 एवं 09 फरवरी 2026 को सिकंदराबाद से रवाना होने वाली गाडी संख्या 07005 सिकंदराबाद – रक्सौल एक्सप्रेस 03 फेरे के लिए रद्द रहेगी ।
दिनांक 29 जनवरी तथा 05 एवं 12 फरवरी 2026 को रक्सौल से रवाना होने वाली गाडी संख्या 07006 रक्सौल-सिकंदराबाद एक्सप्रेस 03 फेरे रद्द रहेगी ।
दिनांक 26, 28 जनवरी, 2025 तथा 02, 04, 09 एवं 11 फरवरी 2026 को पटना से रवाना होने वाली गाडी संख्या 03253 पटना -चर्लपल्ली एक्सप्रेस 06 फेरे रद्द रहेगी ।
दिनांक 28 जनवरी, 2025 तथा 04 एवं 11 फरवरी 2026 को चर्लपल्ली से रवाना होने वाली गाडी संख्या 07255 चर्लपल्ली–पटना एक्सप्रेस 03 फेरे रद्द रहेगी ।
दिनांक 30 जनवरी, 2025 तथा 06 एवं 13 फरवरी 2026 को चर्लपल्ली से रवाना होने वाली गाडी संख्या 07256 चर्लपल्ली –पटना एक्सप्रेस 03 फेरे रद्द रहेगी ।
परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाड़ी (Trains Cancelled News)
01) दिनांक 27 जनवरी, 2025 तथा 03, 10 एवं 13 फरवरी 2026 को यशवंतपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12251 यसवंतपुर-कोरबा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग व्हाया काचीगुडा-निज़ामाबाद जंक्शन-मुदखेड़ जंक्शन-पिंपल खुटी-नागपुर-दुर्ग-बिलासपुर के रास्ते सिकंदराबाद पहुंचेगी ।
देरी से रवाना होने वाली गाड़ी (Trains Cancelled Update)
01) दिनांक 11 फरवरी 2026 को दरभंगा से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 17008 दरभंगा-सिंदराबाद एक्सप्रेस 01 घंटे 15 मिनिट देरी से रवाना होगी ।
"दक्षिण मध्य रेलवे गाड़ियों का परिचालन प्रभावित" कब और क्यों होगा?
दक्षिण मध्य रेलवे के सिकंदराबाद मंडल में काजीपेट-बल्लारशाह सेक्शन के बीच तीसरी लाइन और नई लाइन कमीशनिंग हेतु प्री-एनआई और एनआई कार्य किए जाएंगे, जिसके कारण कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित होगा।
"दक्षिण मध्य रेलवे गाड़ियों का परिचालन प्रभावित" में कौन सी गाड़ियाँ रद्द होंगी?
गाड़ी संख्या 22647, 22648, 07005, 07006, 03253, 07255, और 07256 सहित कई गाड़ियाँ रद्द रहेंगी। इन गाड़ियों की तारीखें और फेरे विस्तृत रूप से उपलब्ध हैं।
"दक्षिण मध्य रेलवे गाड़ियों का परिचालन प्रभावित" में परिवर्तित मार्ग से कौन सी गाड़ी चलेगी?
गाड़ी संख्या 12251 यशवंतपुर-कोरबा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से 27 जनवरी, 3, 10, और 13 फरवरी को चलेगी। यह गाड़ी काचीगुडा, निज़ामाबाद जंक्शन, नागपुर, दुर्ग, और बिलासपुर होते हुए सिकंदराबाद पहुंचेगी।