टाटा स्टील का एकीकृत उत्पादन जुलाई-सितंबर तिमाही में सात प्रतिशत बढ़कर 77.8 लाख टन

टाटा स्टील का एकीकृत उत्पादन जुलाई-सितंबर तिमाही में सात प्रतिशत बढ़कर 77.8 लाख टन

टाटा स्टील का एकीकृत उत्पादन जुलाई-सितंबर तिमाही में सात प्रतिशत बढ़कर 77.8 लाख टन
Modified Date: November 29, 2022 / 08:24 pm IST
Published Date: October 6, 2021 8:38 pm IST

नयी दिल्ली, छह अक्टूबर (भाषा) टाटा स्टील का एकीकृत इस्पात उत्पादन चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में सात प्रतिशत बढ़कर 77.8 लाख टन पर पहुंच गया।

इससे पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी का उत्पादन 72.5 लाख टन रहा था।

टाटा स्टील ने बुधवार को बयान में कहा कि समीक्षाधीन तिमाही में उसकी बिक्री करीब छह प्रतिशत घटकर 74 लाख टन रह गई, जो एक साल पहले समान तिमाही में 78.7 लाख टन रही थी।

 ⁠

भारत में टाटा स्टील का उत्पादन 47.3 लाख टन रहा, जो एक साल पहले समान तिमाही में 45.9 लाख टन रहा था।

तिमाही के दौरान घरेलू बाजार में कंपनी की बिक्री 46.4 लाख टन रही, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 50.5 लाख टन रही थी।

टाटा स्टील यूरोप का उत्पादन बढ़कर 25.6 लाख टन पर पहुंच गया, जो एक साल पहले समान अवधि में 21.5 लाख टन था। यूरोप में कंपनी की बिक्री 22.7 लाख टन से घटकर 21.6 लाख टन रह गई।

टाटा स्टील दक्षिण एशिया का उत्पादन 5.1 लाख टन से घटकर 4.9 लाख टन रह गया। कंपनी की बिक्री बढ़कर छह लाख टन पर पहुंच गई, जो एक साल पहले समान अवधि में 5.5 लाख टन रही थी।

भाषा अजय अजय रमण

रमण


लेखक के बारे में