टीसीएस का दूसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 8.7 प्रतिशत बढ़कर 11,342 करोड़ रुपये पर

टीसीएस का दूसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 8.7 प्रतिशत बढ़कर 11,342 करोड़ रुपये पर

टीसीएस का दूसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 8.7 प्रतिशत बढ़कर 11,342 करोड़ रुपये पर
Modified Date: October 11, 2023 / 05:44 pm IST
Published Date: October 11, 2023 5:44 pm IST

मुंबई, 11 अक्टूबर (भाषा) देश की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) का चालू वित्त वर्ष (2023-24) की जुलाई-सितंबर तिमाही का शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 8.7 प्रतिशत बढ़कर 11,342 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है।

टाटा समूह की प्रमुख कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 10,431 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

कंपनी ने बुधवार को कहा कि समीक्षाधीन तिमाही में उसकी परिचालन आय सालाना आधार पर 7.9 प्रतिशत बढ़कर 59,692 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले की समान तिमाही में 55,309 करोड़ रुपये थी।

 ⁠

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज का समीक्षाधीन तिमाही में परिचालन लाभ 9.1 प्रतिशत बढ़कर 14,483 करोड़ रुपये हो गया, जबकि परिचालन मार्जिन (मुनाफा) 0.25 प्रतिशत बढ़कर 24.3 प्रतिशत पर पहुंच गया।

भाषा निहारिका अजय

अजय


लेखक के बारे में