टीसीएस का शुद्ध लाभ जून तिमाही में 16.83 प्रतिशत बढ़कर 11,074 करोड़ रुपये पर

टीसीएस का शुद्ध लाभ जून तिमाही में 16.83 प्रतिशत बढ़कर 11,074 करोड़ रुपये पर

  •  
  • Publish Date - July 12, 2023 / 04:44 PM IST,
    Updated On - July 12, 2023 / 04:44 PM IST

मुंबई, 12 जुलाई (भाषा) देश की सबसे बड़ी सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) का शुद्ध लाभ जून तिमाही में 16.83 प्रतिशत बढ़कर 11,074 करोड़ रुपये रहा है।

टाटा समूह की कंपनी का शुद्ध लाभ एक साल पहले इसी तिमाही में 9,478 करोड़ रुपये था। जबकि इससे पिछली तिमाही जनवरी-मार्च में कंपनी ने 11,392 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया था।

टीसीएस की परिचालन आय सालाना आधार पर चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में 12.55 प्रतिशत बढ़कर 59,381 करोड़ रुपये रही। यह पिछली मार्च तिमाही के 59,162 करोड़ रुपये के मुकाबले मामूली अधिक है।

कंपनी का कुल व्यय आलोच्य तिमाही में बढ़कर 45,789 करोड़ रुपये रहा जो एक साल पहले 2022-23 की अप्रैल-जून तिमाही में 40,771 करोड़ रुपये था। जबकि मार्च तिमाही में यह 44,946 करोड़ रुपये था।

टीसीएस पहली प्रमुख कंपनी है जिसने जून तिमाही के वित्तीय परिणाम घोषित किए हैं।

दुनिया के प्रमुख बाजारों में चुनौतियों को देखते हुए, 250 अरब डॉलर के भारतीय आईटी क्षेत्र को निकट भविष्य में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है।

कंपनी का शेयर बुधवार को बीएसई में 0.36 प्रतिशत घटकर 3,260.20 रुपये पर बंद हुआ।

भाषा रमण अजय

अजय