टीसीएस का तीसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 8.2 प्रतिशत बढ़कर 11,735 करोड़ रुपये पर

टीसीएस का तीसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 8.2 प्रतिशत बढ़कर 11,735 करोड़ रुपये पर

टीसीएस का तीसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 8.2 प्रतिशत बढ़कर 11,735 करोड़ रुपये पर
Modified Date: January 11, 2024 / 04:56 pm IST
Published Date: January 11, 2024 4:56 pm IST

मुंबई, 11 जनवरी (भाषा) देश की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर निर्यातक कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) का चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर, 2023) का शुद्ध लाभ 8.2 प्रतिशत बढ़कर 11,735 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

कंपनी ने कहा कि भारत की अगुवाई में उभरते बाजारों में दहाई अंक की मजबूत वृद्धि के कारण समीक्षाधीन तिमाही में उसका कारोबार भी चार प्रतिशत बढ़कर 60,583 करोड़ रुपये हो गया।

कंपनी ने बयान में कहा कि कारोबार में कुल वृद्धि ऊर्जा, संसाधन और उपयोगिताओं, विनिर्माण, जीवन विज्ञान और स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में अच्छे प्रदर्शन के कारण रही।

 ⁠

कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान उसका परिचालन मार्जिन 0.5 प्रतिशत सुधार के साथ 25 प्रतिशत हो गया। शुद्ध मार्जिन 19.4 प्रतिशत पर रहा।

कंपनी के पास अभी 8.1 अरब डॉलर के ऑर्डर हैं।

भाषा अनुराग अजय

अजय


लेखक के बारे में