टीसीएस का शुद्ध लाभ 2023-24 की चौथी तिमाही में नौ प्रतिशत बढ़कर 12,434 करोड़ रुपये पर

टीसीएस का शुद्ध लाभ 2023-24 की चौथी तिमाही में नौ प्रतिशत बढ़कर 12,434 करोड़ रुपये पर

टीसीएस का शुद्ध लाभ 2023-24 की चौथी तिमाही में नौ प्रतिशत बढ़कर 12,434 करोड़ रुपये पर
Modified Date: April 12, 2024 / 04:23 pm IST
Published Date: April 12, 2024 4:23 pm IST

मुंबई, 12 अप्रैल (भाषा) देश की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर सेवा कंपनी टीसीएस का शुद्ध लाभ बीते वित्त वर्ष 2023-24 की मार्च तिमाही में 9.1 प्रतिशत बढ़कर 12,434 करोड़ रुपये रहा।

टाटा समूह की कंपनी का शुद्ध लाभ जनवरी-मार्च, 2023 के दौरान 11,392 करोड़ रुपये था।

कंपनी ने शुक्रवार को शेयर बाजार को बताया कि वित्त वर्ष 2023-24 में उसका शुद्ध लाभ नौ प्रतिशत बढ़कर 45,908 करोड़ रुपये हो गया।

 ⁠

बीते वित्त वर्ष की मार्च तिमाही में टीसीएस का राजस्व सालाना आधार पर 3.5 फीसदी बढ़कर 61,237 करोड़ रुपये हो गया।

इसका परिचालन लाभ मार्जिन 1.50 प्रतिशत बढ़कर 26 प्रतिशत हो गया।

भाषा पाण्डेय रमण

रमण


लेखक के बारे में