लंदन मैराथन की शीर्षक प्रायोजक होगी टीसीएस, छह साल का समझौता किया

लंदन मैराथन की शीर्षक प्रायोजक होगी टीसीएस, छह साल का समझौता किया

लंदन मैराथन की शीर्षक प्रायोजक होगी टीसीएस, छह साल का समझौता किया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:49 pm IST
Published Date: June 8, 2021 2:38 pm IST

बेंगलुरु, आठ जून (भाषा) टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने मंगलवार को कहा कि वह 2022 से लंदन मैराथन की शीर्षक प्रयोजक होगी। इस साल तीन अक्तूबर को यह दौड़ है और उसके बाद से कंपनी इसकी शीर्षक प्रायोजक होगी।

टीसीएस ने कहा कि उसने लंदन मैराथन के साथ छह साल की साझेदारी की है।

कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘टीसीएस 2016 से (मैराथन के साथ) प्रौद्योगिकी साझेदार रही है और उस सफलता के बाद वह मैराथन के अनुभव को बेहतर करने तथा एक स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देने के उद्देश्य से लंदन मैराथन के साथ प्रौद्योगिकी के नवोन्मेषी इस्तेमाल के लिए साझेदारी करती रहेगी।’

 ⁠

कंपनी ने साथ ही मैराथन का आधिकारिक ऐप भी विकसित किया है जिसकी मदद से प्रतिभागी और दर्शक लंदन मैराथन का ‘भरपूर’ अनुभव ले सकते हैं।

भाषा

प्रणव मनोहर

मनोहर


लेखक के बारे में