नीलामी में घटती कीमतों की वजह से चाय उत्पादक चिंतित
नीलामी में घटती कीमतों की वजह से चाय उत्पादक चिंतित
कोलकाता, सात दिसंबर (भाषा) कोविड-19 महामारी के कारण चालू कैलेंडर वर्ष के दौरान उत्पादन में आई गिरावट के बावजूद नीलामी की बोली कम लगाये जाने को लेकर चाय उत्पादकों ने चिंता जताई है।
विगत कुछ नीलामियों के दौरान चाय की सीटीसी किस्म की कीमतें औसतन 60 रुपये से 100 रुपये प्रति किलोग्राम तक कम हो गई हैं, जिससे पूरे चाय उद्योग को झटका लगा है।
भारतीय चाय संघ (आईटीए) के महासचिव अरिजीत राहा ने कहा कि रुझान ‘‘बहुत परेशान करने वाले’’ हैं, और उत्पादकों को डर है कि उत्पादन की कम मात्रा के साथ कई कंपनियों का शुद्ध मुनाफा प्रभावित होगा।
राहा ने कहा कि उम्मीद है कि बागानों के लंबे समय तक बंद रहने के कारण वर्ष 2020 में उत्पादन में लगभग 15 करोड़ किग्रा की गिरावट आएगी।
उन्होंने कहा कि निर्यात में भी कमी आई है।
उन्होंने कहा, ‘‘चाय उद्योग का मानना है कि उत्पादन में गिरावट के कारण कमी की स्थिति उत्पन्न होगी, जिसके परिणामस्वरूप कीमतें बढ़ेंगी … जून, जुलाई की बिक्री में यह कीमतें तेजी से बढ़ी थी।’’
आईटीए के एक अधिकारी ने कहा कि अब ऐसा प्रतीत होता है कि बाजार में कुछ अतिरिक्त आपूर्ति की स्थिति हो गई हैं क्योंकि घर से बाहर की खपत काफी कम हो गई है।
राहा ने कहा, ‘‘ऐसा लगता है कि पाइपलाइन में अधिशेष फसल है, जिसके कारण कीमत में गिरावट आई है।’’
चाय की आर्थोडॉक्स किस्म की कीमतों में भी मामूली गिरावट आई है।
भाषा राजेश
राजेश महाबीर
महाबीर

Facebook



