टेक महिंद्रा एआई के प्रभावी इस्तेमाल वाली संस्थाओं की डब्ल्यूईएफ की सूची में शामिल
टेक महिंद्रा एआई के प्रभावी इस्तेमाल वाली संस्थाओं की डब्ल्यूईएफ की सूची में शामिल
(वरुण झा)
दावोस, 19 जनवरी (भाषा) भारतीय आईटी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी टेक महिंद्रा एआई को वास्तविक दुनिया में अपनाने में अग्रणी संगठनों की सूची में सोमवार को शामिल हो गई। इसमें एएमडी, सीमेंस और पेप्सिको जैसी वैश्विक दिग्गज कंपनियां भी शामिल हैं।
विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) द्वारा एक्सेंचर के सहयोग से तैयार की गई इस रिपोर्ट में एमआईएनडीएस (मीनिंगफुल, इंटेलिजेंट, नोवेल डिप्लॉयबल सॉल्यूशंस) संगठनों के बारे में बताया गया है। इसमें ऊर्जा अनुकूलन, आपूर्ति श्रृंखला लचीलापन और अन्य क्षेत्रों में उच्च-प्रभावशाली एआई समाधानों को आगे बढ़ाने वाले 20 अग्रणी संगठनों को सूचीबद्ध किया गया है।
इनमें रणनीतिक निर्णय लेने की प्रक्रिया में एआई को शामिल करना, मानव-एआई सहयोग को मजबूत करने के लिए कार्यशैली को पुनर्परिभाषित करना, डेटा आधार को सुदृढ़ करना, प्रौद्योगिकी मंचों का आधुनिकीकरण करना और इन सभी को जिम्मेदार कामकाज के साथ समर्थन देना शामिल था।
डब्ल्यूईएफ ने 2026 की अपनी वार्षिक बैठक के दौरान रिपोर्ट जारी करते हुए कहा कि यह सफल एआई की उन कहानियों को उजागर करती है जो पहले से ही मापने योग्य प्रदर्शन लाभ प्रदान कर रही हैं और कैसे अग्रणी संगठन प्रयोगों से आगे बढ़कर व्यापक स्तर पर प्रभाव प्राप्त कर रहे हैं।
सामाजिक और सार्वजनिक हित के क्षेत्र में किए गए कार्य के लिए टेक महिंद्रा को सूची में जगह मिली।
डब्ल्यूईएफ ने कहा कि कंपनी ने बहुभाषी एलएलएम को बड़े स्तर पर लागू किया है जो हर महीने 38 लाख प्रश्नों का 92 प्रतिशत सटीकता के साथ समाधान करता है और इससे ‘ग्लोबल साउथ’ में समावेशी डिजिटल सेवाएं संभव हुई हैं।
डब्ल्यूईएफ ने सूचना प्रौद्योगिकी श्रेणी में एएमडी एंड सिनॉप्सिस (अमेरिका), ईएक्सएल सर्विसेज (अमेरिका) और केपीएमजी तथा एसएपी को शामिल किया है जबकि वित्तीय सेवा श्रेणी में चीन के बैंकिंग दिग्गज आईसीबीसी को सूची में जगह मिली है।
इंजीनियरिंग, निर्माण एवं अवसंरचना श्रेणी में हिताची रेल (जापान), फुजित्सु (जापान), लेनोवो (चीन) और कैम्ब्रिज इंडस्ट्रीज (अमेरिका) को सूची में शामिल किया गया।
भाषा निहारिका मनीषा
मनीषा

Facebook


