टेक महिंद्रा का चौथी तिमाही का शुद्ध लाभ 41 प्रतिशत घटकर 661 करोड़ रुपये
टेक महिंद्रा का चौथी तिमाही का शुद्ध लाभ 41 प्रतिशत घटकर 661 करोड़ रुपये
नयी दिल्ली, 25 अप्रैल (भाषा) सूचना प्रौद्योगिकी सेवा कंपनी टेक महिंद्रा का एकीकृत शुद्ध लाभ मार्च 2024 को समाप्त तिमाही में सालाना आधार पर लगभग 41 प्रतिशत घटकर 661 करोड़ रुपये रहा।
एक साल पहले इसी तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा 1,117.7 करोड़ रुपये था।
वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में, टेक महिंद्रा का राजस्व 6.2 प्रतिशत घटकर 12,871 करोड़ रुपये रहा।
पूरे वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान, एकीकृत शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 51.2 प्रतिशत लुढ़क कर 2,358 करोड़ रुपये रहा।
आलोच्य वित्त वर्ष के दौरान राजस्व 51,996 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्तवर्ष की तुलना में 2.4 प्रतिशत कम है।
टेक महिंद्रा के सीईओ मोहित जोशी ने कहा, ‘‘जैसे-जैसे हम वित्त वर्ष 2024-25 में प्रवेश कर रहे हैं, हम ग्राहकों के खर्च में सुधार की उम्मीद कर रहे हैं। यह आगे बेहतर राजस्व की हमारी उम्मीद को बढ़ाता है।’’
भाषा राजेश राजेश रमण
रमण

Facebook



