टेक महिंद्रा का तीसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 14.3 प्रतिशत बढ़कर 1,309.8 करोड़ रुपये पर

टेक महिंद्रा का तीसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 14.3 प्रतिशत बढ़कर 1,309.8 करोड़ रुपये पर

  •  
  • Publish Date - January 29, 2021 / 02:10 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:39 PM IST

नयी दिल्ली, 29 जनवरी (भाषा) आईटी सेवा कंपनी टेक महिंद्रा का दिसंबर, 2020 में समाप्त चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 14.3 प्रतिशत बढ़कर 1,309.8 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है।

मुंबई की कंपनी ने इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,145.9 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

टेक महिंद्रा ने शुक्रवार को बयान में कहा कि तिमाही के दौरान उसकी परिचालन आय 9,647.1 करोड़ रुपये पर लगभग स्थिर रही। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 9,654.6 करोड़ रुपये रही थी

चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही की तुलना में टेक महिंद्रा का शुद्ध लाभ 23 प्रतिशत बढ़ा है। सितंबर तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 1,064.6 करोड़ रुपये रहा थी।

इसी तरह सितंबर तिमाही की तुलना में कंपनी की आय 2.9 प्रतिशत अधिक रही है। सितंबर तिमाही में कंपनी की आय 9,371.8 करोड़ रुपये रही थी।

तिमाही के दौरान कंपनी की प्रति शेयर कमाई (ईपीएस) 14.9 रुपये रही।

भाषा अजय अजय मनोहर

मनोहर