तेलंगाना का लक्ष्य 2047 तक राष्ट्रीय सकल घरेलू उत्पाद में 10 प्रतिशत योगदान देना: मुख्यमंत्री

तेलंगाना का लक्ष्य 2047 तक राष्ट्रीय सकल घरेलू उत्पाद में 10 प्रतिशत योगदान देना: मुख्यमंत्री

तेलंगाना का लक्ष्य 2047 तक राष्ट्रीय सकल घरेलू उत्पाद में 10 प्रतिशत योगदान देना: मुख्यमंत्री
Modified Date: December 8, 2025 / 07:09 pm IST
Published Date: December 8, 2025 7:09 pm IST

हैदराबाद, आठ दिसंबर (भाषा) मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने सोमवार को कहा कि वह चाहते हैं कि तेलंगाना 2047 तक राष्ट्रीय सकल घरेलू उत्पाद में 10 प्रतिशत का योगदान दे।

‘तेलंगाना राइजिंग ग्लोबल समिट 2025’ में रेड्डी ने यह भी कहा कि राज्य सरकार चीन में गुआंग्डोंग प्रांत के मॉडल को दोहराना चाहती है, जिसकी अर्थव्यवस्था चीन के किसी भी प्रांत की तुलना में सबसे अधिक है।

उन्होंने बताया कि उनकी सरकार का लक्ष्य तेलंगाना को 2034 तक एक लाख करोड़ डॉलर और 2047 तक तीन लाख करोड़ डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाना है।

 ⁠

उन्होंने कहा, ”हम भारत की आबादी का लगभग 2.9 प्रतिशत हिस्सा हैं, लेकिन राष्ट्रीय सकल घरेलू उत्पाद में लगभग पांच प्रतिशत का योगदान करते हैं।”

मुख्यमंत्री ने कहा, ”मैं चाहता हूं कि तेलंगाना 2047 तक भारत के सकल घरेलू उत्पाद में 10 प्रतिशत का योगदान दे।”

चीन के गुआंग्डोंग प्रांत का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि गुआंग्डोंग प्रांत ने 20 से अधिक वर्षों में दुनिया में सबसे अधिक निवेश और वृद्धि हासिल की है। उन्होंने कहा, ”हम उसी मॉडल को तेलंगाना में दोहराना चाहते हैं।”

भाषा योगेश पाण्डेय

पाण्डेय


लेखक के बारे में