तेलंगाना का 2047 तक जीडीपी में आठ प्रतिशत योगदान का लक्ष्य: मुख्यमंत्री रेड्डी

तेलंगाना का 2047 तक जीडीपी में आठ प्रतिशत योगदान का लक्ष्य: मुख्यमंत्री रेड्डी

तेलंगाना का 2047 तक जीडीपी में आठ प्रतिशत योगदान का लक्ष्य: मुख्यमंत्री रेड्डी
Modified Date: May 24, 2025 / 06:16 pm IST
Published Date: May 24, 2025 6:16 pm IST

नयी दिल्ली, 24 मई (भाषा) तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने शनिवार को कहा कि उनकी सरकार का लक्ष्य 2047 तक देश के राष्ट्रीय सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में आठ प्रतिशत का योगदान करना है।

उन्होंने छह प्रमुख महानगरीय शहरों को विकसित करने के लिए एक राष्ट्रीय कार्य दल बनाने का प्रस्ताव भी रखा।

रेड्डी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में सरकारी थिंक टैंक नीति आयोग की 10वीं शासी परिषद की बैठक में कहा कि तेलंगाना देश की आजादी की शताब्दी के लिए सरकार के लक्ष्य ”विकसित भारत” को हासिल करने की दिशा में जारी प्रयासों का नेतृत्व करने के लिए तैयार है।

 ⁠

रेड्डी ने कहा कि कांग्रेस शासित राज्य वर्तमान में भारत की जीडीपी में लगभग 2.5 प्रतिशत का योगदान देता है, जबकि इसकी आबादी 2.9 प्रतिशत है।

उन्होंने कहा, ”तेलंगाना इस जिम्मेदारी को निभाने और विकसित भारत 2047 के राष्ट्रीय लक्ष्य को साकार करने में अग्रणी भूमिका निभाने के लिए तैयार है।”

उन्होंने छह महानगरों- मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरु, कोलकाता, चेन्नई और हैदराबाद की क्षमता का दोहन करने के लिए प्रधानमंत्री और संबंधित मुख्यमंत्रियों के अधीन एक राष्ट्रीय कार्य दल की स्थापना का प्रस्ताव रखा। उन्होंने कहा कि ये छह शहर आर्थिक वृद्धि, नवाचार और रोजगार सृजन के इंजन के रूप में काम करते हैं।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय


लेखक के बारे में