तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने स्थानीय निवेशकों, आर्थिक वृद्धि को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता जताई

तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने स्थानीय निवेशकों, आर्थिक वृद्धि को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता जताई

तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने स्थानीय निवेशकों, आर्थिक वृद्धि को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता जताई
Modified Date: August 15, 2025 / 07:14 pm IST
Published Date: August 15, 2025 7:14 pm IST

हैदराबाद, 15 अगस्त (भाषा) तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने शुक्रवार को कहा कि उनकी सरकार स्थानीय निवेशकों को सक्रिय रूप से प्रोत्साहित करेगी और उनका लाभ सुनिश्चित करने के लिए काम करेगी।

रेड्डी ने रियल एस्‍टेट डेवलपरों की संस्था क्रेडाई की तरफ से आयोजित एक कार्यक्रम में पारदर्शी नीतियों के क्रियान्वयन, निवेश को बढ़ावा देने और निवेशकों को समर्थन देने को लेकर अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।

 ⁠

रेड्डी ने अंतरराष्ट्रीय निवेश आकर्षित करने के राज्य के प्रयासों पर प्रकाश डालते हुए कहा, ‘हम निवेश और जागरूकता कार्यक्रमों के लिए अमेरिका, सिंगापुर, जापान, दक्षिण कोरिया, दुबई और दावोस जैसे देशों का दौरा कर रहे हैं। अगर हम विदेश से निवेश आमंत्रित कर रहे हैं, तो हम अपने देश, राज्य और शहर के विकास के लिए काम करने वालों को प्राथमिकता क्यों नहीं देंगे? आप सबसे पहले हैं।’

इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि रियल एस्टेट व्यवसायियों को राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों के प्रभाव में नहीं आना चाहिए।

रेड्डी ने कहा, ‘मैंने ऐसी गलत धारणाओं को दूर करने के लिए ही इस कार्यक्रम में भाग लेने का निर्णय लिया।’

भाषा योगेश प्रेम

प्रेम


लेखक के बारे में