तेलंगाना सरकार ने 2024-25 के लिए 2.75 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया

तेलंगाना सरकार ने 2024-25 के लिए 2.75 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया

तेलंगाना सरकार ने 2024-25 के लिए 2.75 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया
Modified Date: February 10, 2024 / 02:41 pm IST
Published Date: February 10, 2024 2:08 pm IST

हैदराबाद, 10 फरवरी (भाषा) तेलंगाना के उपमुख्यमंत्री मल्लू भट्टी विक्रमार्क ने शनिवार को वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 2,75,891 करोड़ रुपये के कुल व्यय के साथ लेखानुदान बजट पेश किया।

बजट में राजस्व व्यय 2,01,178 करोड़ रुपये और पूंजीगत व्यय 29,669 करोड़ रुपये रहने का अनुमान है।

बजट में सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी की छह चुनावी ‘गारंटियों’ को लागू करने के लिए 53,196 करोड़ रुपये का प्रस्ताव रखा गया।

 ⁠

कांग्रेस सरकार के दिसंबर, 2023 में सत्ता में आने के बाद पेश किए गए पहले अंतरिम बजट में कृषि के लिए 19,746 करोड़ रुपये और सिंचाई के लिए 28,024 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।

विक्रमार्क ने आरोप लगाया कि पिछली बीआरएस सरकार ने राज्य को दिवालिया बना दिया था, और अनियोजित ऋण का बोझ अब एक चुनौती बन रहा है।

उन्होंने कहा, ”फिर भी, हम नियोजित विकास लक्ष्यों पर कायम रहेंगे।”

उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार कामकाज में फिजूलखर्ची पर अंकुश लगाने की योजना बना रही है।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।