अस्थायी कार्यबल उद्योग 2023-24 की दिसंबर तिमाही में 3.6 प्रतिशत बढ़ा: रिपोर्ट

अस्थायी कार्यबल उद्योग 2023-24 की दिसंबर तिमाही में 3.6 प्रतिशत बढ़ा: रिपोर्ट

अस्थायी कार्यबल उद्योग 2023-24 की दिसंबर तिमाही में 3.6 प्रतिशत बढ़ा: रिपोर्ट
Modified Date: April 15, 2024 / 05:14 pm IST
Published Date: April 15, 2024 5:14 pm IST

नयी दिल्ली, 15 अप्रैल (भाषा) अस्थायी कार्यबल उद्योग (फ्लेक्सी) बीते वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 3.6 प्रतिशत की दर से बढ़ा। भारतीय स्टाफिंग फेडरेशन (आईएसएफ) ने सोमवार को एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी।

अस्थायी कार्यबल या स्टाफिंग उद्योग के तहत अनुबंध या काम के हिसाब से निश्चित अवधि के लिये लोगों को भर्ती किया जाता है।

इस उद्योग का प्रतिनिधित्व करने वाले शीर्ष निकाय आईएसएफ ने बताया कि वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही में उद्योग सालाना आधार पर 3.6 प्रतिशत बढ़ा।

 ⁠

रिपोर्ट के मुताबिक, इस दौरान ई-कॉमर्स, खुदरा, एफएमसीजी, लॉजिस्टिक, विनिर्माण, आतिथ्य, पर्यटन, विमानन और ऊर्जा जैसे क्षेत्रों में रोजगार खासतौर से बढ़ा।

आईएसएफ के सदस्यों द्वारा नियुक्त कुल औपचारिक अस्थायी कार्यबल दिसंबर, 2023 तक बढ़कर 16.2 लाख तक पहुंच गया।

आईएसएफ के अध्यक्ष लोहित भाटिया ने कहा कि अस्थायी कार्यबल उद्योग का प्रदर्शन मजबूत बना हुआ है।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय


लेखक के बारे में