कपड़ा उद्योग के हितधारक लंबे ‘रोडमैप’ पर काम करेंः गोयल |

कपड़ा उद्योग के हितधारक लंबे ‘रोडमैप’ पर काम करेंः गोयल

कपड़ा उद्योग के हितधारक लंबे ‘रोडमैप’ पर काम करेंः गोयल

:   Modified Date:  February 26, 2024 / 10:19 PM IST, Published Date : February 26, 2024/10:19 pm IST

नयी दिल्ली, 26 फरवरी (भाषा) केंद्रीय कपड़ा मंत्री पीयूष गोयल ने सोमवार को कपड़ा उद्योग के हितधारकों से ‘व्यापक संभावनाओं’ वाले इस क्षेत्र के विकास के लिए एक लंबी रूपरेखा पर काम करने के लिए कहा।

गोयल ने यहां कपड़ा उद्योग के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि उद्योग को विश्व बाजार पर ध्यान केंद्रित करने की जरूरत है क्योंकि इससे क्षेत्र को प्रतिस्पर्धी बनाने में मदद मिलेगी।

उन्होंने कहा, ”हमारा ध्यान भारत के लिए एक रोडमैप तैयार करने के लिए विभिन्न क्षेत्रों वाली एक टीम पर लगा हुआ है।”

उन्होंने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था वर्ष 2047 तक 35 लाख करोड़ डॉलर तक पहुंचने की संभावना है। ऐसी स्थिति में यह देखना होगा कि इसमें कपड़ा उद्योग की हिस्सेदारी कितनी होगी।

भाषा प्रेम प्रेम अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)