कपड़ा मंत्री ने पीएलआई योजना के लाभार्थियों को सरकार के समर्थन का भरोसा दिया

कपड़ा मंत्री ने पीएलआई योजना के लाभार्थियों को सरकार के समर्थन का भरोसा दिया

कपड़ा मंत्री ने पीएलआई योजना के लाभार्थियों को सरकार के समर्थन का भरोसा दिया
Modified Date: August 20, 2024 / 10:23 pm IST
Published Date: August 20, 2024 10:23 pm IST

नयी दिल्ली, 20 अगस्त (भाषा) केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने मंगलवार को उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना के लाभार्थियों को सरकार के समर्थन का भरोसा दिया।

उन्होंने मानव निर्मित फाइबर परिधान और कपड़े तथा तकनीकी वस्त्र उत्पादों के लिए पीएलआई के लाभार्थियों को यह आश्वासन दिया।

कपड़ा मंत्री के साथ बातचीत के दौरान प्रतिभागियों ने योजनाओं के तहत प्रतिबद्धता, सफलताओं, अनुभवों, प्रतिक्रिया और चुनौतियों की चर्चा की।

 ⁠

सिंह ने कहा कि सरकार कपड़ा क्षेत्र के भीतर वृद्धि और नवाचार का समर्थन करने के लिए प्रतिबद्ध है।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय


लेखक के बारे में