एक्सचेंज में फरवरी में बिजली का औसत हाजिर मूल्य 16 पैसे बढ़कर 3.39 रुपये प्रति यूनिट रहा

एक्सचेंज में फरवरी में बिजली का औसत हाजिर मूल्य 16 पैसे बढ़कर 3.39 रुपये प्रति यूनिट रहा

एक्सचेंज में फरवरी में बिजली का औसत हाजिर मूल्य 16 पैसे बढ़कर 3.39 रुपये प्रति यूनिट रहा
Modified Date: November 29, 2022 / 08:27 pm IST
Published Date: March 4, 2021 11:39 am IST

नयी दिल्ली, चार मार्च (भाषा) इंडियन एनर्जी एक्सचेंज (आईईएक्स) में फरवरी में अगले दिन पहले की आपूर्ति के सौदों में (डीएएम-बाजार में) बिजली की औसत हाजिर दर एक साल पहले इसी माह की तुलना में 16 प्रतिशत बढ़कर 3.39 रुपये प्रति यूनिट रही।

आईईएक्स ने बृहस्पतिवार को एक बयान में यह जानकारी दी। बयान के मुताबिक कई राज्यों में मांग बढ़ने से कीमतों में यह तेजी दिखी है।

बयान में कहा गया है , ‘‘अगले दिन के लिए (डीएएम) अनुबंध के बाजार में फरवरी में कुल 512.40 करोड़ यूनिट के सौदे हुये जो कि एक साल पहले के मुकाबले 19.5 प्रतिशत की उल्लेखनीय वृद्धि दर्शाता है। इसमें कुल मिलाकर बिक्री की बोली 853 करोड़ 50 लाख यूनिट रही जो कि निष्पादित मात्रा का 1.7 गुणा रहा। इससे पता चलता है कि बिजली बाजार में उपलब्धता की कोई कमी नहीं है।’’

 ⁠

फरवरी 2020 में इन अनुबंधों की औसत दर 2.91 रुपये प्रति यूनिट थी।

भाषा

महाबीर मनोहर

मनोहर


लेखक के बारे में