बिहार की दोनों बिजली वितरण कंपनियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन’ के लिए केंद्र सरकार ने दिया ‘ए‘ ग्रेड
बिहार की दोनों बिजली वितरण कंपनियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन’ के लिए केंद्र सरकार ने दिया ‘ए‘ ग्रेड
पटना, 23 जनवरी (भाषा) देश में बिहार की दोनों बिजली वितरण कंपनियों ने ‘उत्कृष्ट वित्तीय एवं परिचालन प्रदर्शन’ के दम पर उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है। नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रिब्यूशन कंपनी लिमिटेड (एनबीपीडीसीएल) और साउथ बिहार पावर डिस्ट्रिब्यूशन कंपनी लिमिटेड (एसबीपीडीसीएल) को केंद्रीय विद्युत मंत्रालय की ओर से जारी पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन (पीएफसी) की 14वीं इंटीग्रेटेड रेटिंग एवं रैंकिंग रिपोर्ट में ‘ए’ ग्रेड प्राप्त हुआ है। शुक्रवार को विद्युत कंपनियों के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
राष्ट्रीय स्तर पर विभाग की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बिहार के ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा, “मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार की विद्युत वितरण कंपनियां आमजन को निर्बाध और गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के साथ-साथ अपनी कार्य प्रणाली एवं दक्षता में भी लगातार वृद्धि कर रही हैं।”
भविष्य में बेहतर प्रदर्शन की आशा व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा, “हम सभी को उम्मीद है कि आने वाले वर्षों में दोनों कंपनियां ‘ए+’ रेटिंग हासिल करेंगी।”
ऊर्जा सचिव एवं बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक मनोज कुमार सिंह ने कहा, “एनबीपीडीसीएल और एसबीपीडीसीएल द्वारा इंटीग्रेटेड रेटिंग में प्राप्त ‘ए’ ग्रेड बिहार के विद्युत वितरण क्षेत्र में किए जा रहे निरंतर प्रयासों का उत्साहवर्धक प्रमाण है। परिचालन दक्षता, वित्तीय अनुशासन, डिजिटल पहलों और उपभोक्ता-केंद्रित सेवा में लक्षित प्रयास अब वास्तविक परिणाम दे रहे हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘हम शासन को और मजबूत बनाने, आपूर्ति की विश्वसनीयता और गुणवत्ता में सुधार तथा उपभोक्ता अनुभव को बेहतर करने के लिए निरंतर सुधार और तकनीकी समाधान अपनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हमारा प्रयास रहेगा कि बिहार की वितरण कंपनियां इस गति को बनाए रखते हुए देश की शीर्ष प्रदर्शन करने वाली वितरण कंपनियों में लगातार अपनी स्थिति मजबूत करें।”
गौरतलब है कि पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन (पीएफसी) द्वारा देशभर की कुल 65 विद्युत वितरण कंपनियों का 100 अंकों के पैमाने पर मूल्यांकन किया गया। बिलिंग एवं संग्रहण दक्षता, वितरण हानि, अनुदान, कंपनी संचानप समेत विभिन्न मानदंडों के आधार पर वितरण कंपनियों का मूल्यांकन किया गया।
भाषा कैलाश जितेंद्र रमण
रमण


Facebook


