सरकार निजी क्षेत्र के साथ साझेदारी में नवाचार के लिए 20 हजार करोड़ रुपये उपलब्ध कराएगी

सरकार निजी क्षेत्र के साथ साझेदारी में नवाचार के लिए 20 हजार करोड़ रुपये उपलब्ध कराएगी

सरकार निजी क्षेत्र के साथ साझेदारी में नवाचार के लिए 20 हजार करोड़ रुपये उपलब्ध कराएगी
Modified Date: February 1, 2025 / 12:11 pm IST
Published Date: February 1, 2025 12:11 pm IST

(तस्वीर के साथ)

नयी दिल्ली, एक फरवरी (भाषा) वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को कहा कि सरकार निजी क्षेत्र के साथ साझेदारी में नवोन्मेषण को बढ़ावा देने के लिए 20,000 करोड़ रुपये उपलब्ध कराएगी।

केंद्रीय बजट 2025-26 पेश करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार आसान ऋण पहुंच के लिए निर्दिष्ट लक्ष्य के साथ निर्यात संवर्धन मिशन शुरू करेगी।

 ⁠

सीतारमण ने कहा कि केंद्र उभरते मझोले (टियर-2) शहरों में वैश्विक क्षमता केंद्रों को बढ़ावा देने के लिए एक राष्ट्रीय ढांचा स्थापित करेगा।

वैश्विक आपूर्ति श्रृंखलाओं के साथ अर्थव्यवस्था के एकीकरण को मजबूत करने के लिए उन्होंने कहा कि सरकार घरेलू विनिर्माण क्षमता के लिए समर्थन प्रदान करेगी।

वित्त मंत्री ने अंतरराष्ट्रीय व्यापार के लिए डिजिटल सार्वजनिक अवसंरचना, भारत ट्रेड नेट स्थापित करने की योजना की भी घोषणा की।

भाषा निहारिका अजय

अजय


लेखक के बारे में