सरकार महाराष्ट्र के औरंगाबाद औद्योगिक क्षेत्र में कौशल केंद्र स्थापित करेगी
सरकार महाराष्ट्र के औरंगाबाद औद्योगिक क्षेत्र में कौशल केंद्र स्थापित करेगी
नयी दिल्ली, 13 जुलाई (भाषा) वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने रविवार को कहा कि महाराष्ट्र के औरंगाबाद औद्योगिक शहर (एयूआरआईसी) में 20,000 वर्ग फुट का कौशल विकास केंद्र स्थापित किया जाएगा।
यह केंद्र उद्योग मंडल भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के साथ साझेदारी में स्थापित किया जाएगा और इस संबंध में एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर अगले सप्ताह हस्ताक्षर होने की संभावना है।
उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (डीपीआईआईटी) के सचिव अमरदीप सिंह भाटिया ने क्षेत्र के नवाचार और औद्योगिक पारिस्थितिकी तंत्र को और बढ़ाने के लिए एयूआरआईसी में वैश्विक क्षमता केंद्र (जीसीसी) और अनुसंधान एवं विकास (आरएंडडी) केंद्रों को आकर्षित करने की आवश्यकता पर बल दिया है।
भाषा अनुराग पाण्डेय
पाण्डेय

Facebook



