PPF Interest Rate:

PPF Interest Rate: नए साल से पहले पीपीएफ खाताधारकों को सरकार ने दिया बड़ा झटका, उठाया ये बड़ा कदम

PPF Interest Rate: काफी समय से पीपीएफ खाताधारक पीपीएफ पर ब्याज दर बढ़ाए जाने की उम्मीद कर रहे हैं। हालांकि, अब सरकार ने पीपीएफ की ब्याज दर को लेकर ऐलान किया है, लेकिन इससे पीपीएफ खाताधारकों की उम्मीदों की पूर्ति नहीं हो सकी।

Edited By :   Modified Date:  December 30, 2022 / 08:40 PM IST, Published Date : December 30, 2022/8:36 pm IST

नई दिल्ली। PPF Interest Rate: नए साल से पहले सरकार की ओर से पीपीएफ को लेकर एक फैसला किया गया है, जिससे पीपीएफ खाताधारकों को झटका लगा है। बता दें कि सरकार की ओर से कई निवेश योजनाएं चलाई जा रही हैं। इन्हीं निवेश योजनाओं में से एक पब्लिक प्रोविडेंट फंड भी शामिल है। पब्लिक प्रोविडेंट फंड यानी पीपीएफ के जरिए सरकार निवेशकों को लंबी अवधि के लिए बचत करने के लिए प्रोत्साहन देती है।

Government Scheme: इस योजना की ब्याज दर पर आया बड़ा अपडेट, साल के अंत में पीएम ने किया ये ऐलान

ब्याज दर में कोई इजाफा नहीं

PPF Interest Rate: बता दें कि काफी समय से पीपीएफ खाताधारक पीपीएफ पर ब्याज दर बढ़ाए जाने की उम्मीद कर रहे हैं। हालांकि, अब सरकार ने पीपीएफ की ब्याज दर को लेकर ऐलान किया है, लेकिन इससे पीपीएफ खाताधारकों की उम्मीदों की पूर्ति नहीं हो सकी, वहीं सरकार ने पीपीएफ खातों पर दी जाने वाली ब्याज दर को फिलहाल स्थिर रखा है। सरकार की ओर से पीपीएफ खातों पर ब्याज दर में कोई इजाफा नहीं किया गया है। बता दें कि फिलहाल पीपीएफ खातों पर सरकार की ओर से सालाना आधार पर 7.1 फीसदी की दर से ब्याज उपलब्ध करवाया जाता है।

Government Scheme : बेटी के जन्म पर माता-पिता को मिलेंगे 50 हजार रुपये और 1 लाख का बीमा, देखें कैसे करें आवेदन और जरूरी बातें

500 रुपये मिनिमम इंवेस्ट

PPF Interest Rate: पीपीएफ खाते को कोई भी भारतीय नागरिक खुलवा सकता है। पीपीएफ पर सरकार की ओर से निर्धारित दर पर ब्याज दिया जाता है, वहीं पीपीएफ खाता एक लंबी अवधि का खाता है और 15 साल बाद इसकी मैच्योरिटी होती है। एक वित्त वर्ष में पीपीएफ खाते में 500 रुपये मिनिमम इंवेस्ट किया जा सकता है, वहीं अधिकतम एक वित्त वर्ष में पीपीएफ में 1.5 लाख रुपये निवेश किए जा सकते हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers