The name of this policy of LIC is Saral Pension Yojana

LIC ने जारी की ये खास पेंशन स्कीम, जिंदगीभर मिलेंगे 50 हजार रुपये, यहां जानें डिटेल

ऐसी स्थिति में 5 फीसदी की कटौती करके आपको जमा की गई रकम वापस मिल जाती है

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:37 PM IST, Published Date : October 6, 2022/12:03 am IST

LIC Pension Yojana: एलआईसी (LIC Policy) की तरफ से कई तरह की पॉलिसी चलाई जाती हैं, जिसके तहत आपको पैसे और सुरक्षा की गारंटी मिलती है, लेकिन आज हम आपको एक ऐसी एलआईसी पॉलिसी के बारे में बताएंगे जिसमें आपकी जिंदगीभर कमाई होगी।

सिर्फ एक बार देना होगा प्रीमियम

LIC Pension Yojana: एलआईसी की इस पॉलिसी का नाम सरल पेंशन योजना है, जिसमें आपको कंपनी की ओर से 40 साल की उम्र से ही पेंशन की सुविधा मिलना शुरू हो जाती है औ सबसे खास बात यह है कि इसमें आपको सिर्फ एक बार ही प्रीमियम देना होता है।

जिंदगी भर होगी कमाई

LIC Pension Yojana: यह एक तरह का सिंगल प्रीमियम पेंशन प्लान है, जिसमें आपको सिर्फ एक बार ही प्रीमियम देना होता है और आपकी जिंदगी भर कमाई हो सकती है। अगर पॉलिसी धारक की मृत्यु होने पर उसके नॉमिनी को सिंगल प्रीमियम की राशी लौटा दी जाती है। सरल पेंशन योजना एक इमीडिएट एन्यूटी प्लान है, यानी पॉलिसी लेते ही आपको पेंशन मिलना शुरू हो जाता है। इस पॉलिसी को लेने के बाद जितना पेंशन से शुरुआत होती है, उतनी ही पेंशन पूरी जिंदगी मिलती है।

दो तरह की होती है स्कीम में सुविधा

LIC Pension Yojana: सिंगल लाइफ- इसमें पॉलिसी किसी एक के नाम पर रहेगी, जबतक पेंशनधारी जिंदा रहेंगे उन्हें पेंश मिलती रहेगी, उसकी मृत्यु के बाद बेस प्रीमियम की रकम उसके नॉमिनी को लौटा दी जाएगी।

ज्वाइंट लाइफ- इसमें दोनों जीवनसाथी की कवरेज होती है. जबतक प्राइमरी पेंशनधारी जीवित रहेंगे, उन्हें पेंशन मिलती रहेगी. उनकी मृत्यु के बाद उनके जीवनसाथी को जीवनभर पेंशन मिलती रहेगी, उनकी मृत्यु के बाद बेस प्रीमियम की राशि उनके नॉमिनी को सौंप दी जाएगी।

क्या है प्लान की खासियत

>> इस योजना का लाभ के लिए न्यूनतम आयु सीमा 40 साल है और अधिकतम 80 साल है।
>> यह एक होल लाइफ पॉलिसी है तो इसमें पेंशन पूरी जिंदगी मिलती है।
>> सरल पेंशन पॉलिसी को शुरू होने की तारीख से छह महीने बाद कभी भी सरेंडर की जा सकती है।
>> आप पेंशन हर महीने ले सकते हैं।
>> इसके अलावा तिमाही, छमाही और सालाना आधार पर भी ले सकते हैं।

जानें कैसे मिलेंगे 50,000 रुपये

LIC Pension Yojana: आपको बता दें अगर आप हर महीने पैसा चाहते हैं तो आपको कम से कम 1000 रुपये पेंशन लेनी होगी। इसमें आपको मिनिमम 12000 रुपये पेंशन चुनने होगा। वहीं, अधिकतम की कोई सीमा नहीं है. यदि आपकी उम्र 40 साल है और आपने 10 लाख रुपये का सिंगल प्रीमियम जमा किया है तो अपको सालाना 50250 रुपये मिलने शुरू हो जाएंगे जो आजीवन मिलेंगे। इसके अलावा यदि आपको बीच में अपनी जमा की गई रकम वापस चाहिए तो ऐसी स्थिति में 5 फीसदी की कटौती करके आपको जमा की गई रकम वापस मिल जाती है।