चिली के साथ प्रस्तावित व्यापार समझौते पर अगले दौर की वार्ता दिसंबर में होने की संभावना
चिली के साथ प्रस्तावित व्यापार समझौते पर अगले दौर की वार्ता दिसंबर में होने की संभावना
नयी दिल्ली, 16 नवंबर (भाषा) भारत और चिली के बीच प्रस्तावित मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) पर अगले दौर की वार्ता दिसंबर में होने की उम्मीद है।
दक्षिण अमेरिकी देश के साथ यह समझौता भारत को महत्वपूर्ण खनिजों तक पहुंच दिला सकता है, जो इलेक्ट्रॉनिक्स, वाहन और सौर क्षेत्रों के लिए महत्वपूर्ण हैं।
भारत और चिली ने सैंटियागो में व्यापक आर्थिक साझेदारी समझौते (सीईपीए) पर तीसरे दौर की वार्ता पूरी की, जो चार दिन चली और 30 अक्टूबर को समाप्त हुई। इस समझौते के तहत भारत चिली से महत्वपूर्ण खनिजों के लिए विशेष सुविधा पाने की मांग कर रहा है।
एक अधिकारी ने कहा कि भारत का चिली के साथ बढ़ता व्यापार संबंध यह दर्शाता है कि भारत लातिनी अमेरिकी क्षेत्र के साथ मजबूत साझेदारी बनाने पर ध्यान केंद्रित कर रहा है, जिसमें दोनों पक्षों के लिए लाभकारी और व्यापक आर्थिक सहयोग शामिल है।
भाषा योगेश अजय
अजय

Facebook



