Today Gold Price: 98,600 रुपए पहुंचा सोने का दाम! चांदी की कीमतों में भी हुआ बड़ा बदलाव, जानें आज का ताजा भाव
Today Gold Price: 98,600 रुपए पहुंचा सोने का दाम! चांदी की कीमतों में भी हुआ बड़ा बदलाव, जानें आज का ताजा भाव
Gold Price Today/Image Credit: IBC24 File
- दिल्ली में सोना ₹98,600 और चांदी ₹1,03,100 प्रति किलोग्राम पर स्थिर
- अंतरराष्ट्रीय बाजार में हाजिर सोने की कीमत बढ़कर $3,334.41 प्रति औंस पहुंची
- कमज़ोर डॉलर और आर्थिक अनिश्चितताओं के चलते सोने को समर्थन मिला
नयी दिल्ली: Today Gold Price राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में बृहस्पतिवार को सोने की कीमत 98,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर स्थिर बनी रही। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी। 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत भी 98,050 रुपये प्रति 10 ग्राम (सभी करों सहित) पर स्थिर रही।
Today Gold Price बृहस्पतिवार को चांदी की कीमतें भी 1,03,100 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) पर स्थिर रहीं। वैश्विक मोर्चे पर, हाजिर सोना मामूली रूप से बढ़कर 3,334.41 डॉलर प्रति औंस हो गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज में वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘सट्टेबाजों की लिवाली तथा कमज़ोर अमेरिकी डॉलर की वजह से सोने में बृहस्पतिवार को मामूली बढ़त देखी गई।’’ वहीं अमेरिकी डॉलर सूचकांक गिरकर 97 से नीचे आ गया। यह इसका मार्च, 2022 के बाद सबसे निचला स्तर है।
उन्होंने कहा, ‘‘यह गिरावट निराशाजनक अमेरिकी आर्थिक आंकड़ों, देश और आर्थिक स्वास्थ्य के बारे में चिंताओं और संभावित दरों में कटौती के बारे में बढ़ती अटकलों के कारण हुई। इसके अलावा, बढ़ती राजकोषीय चिंताओं ने भी अमेरिकी डॉलर पर दबाव डाला, जबकि कीमती धातुओं को समर्थन मिला।’’
इस बीच, सोने के कारोबारी ईरान-इज़राइल युद्धविराम की खबरों से अब अधिक प्रभावित नहीं हैं। गांधी ने कहा कि अब ध्यान व्यापार सौदों से संबंधित घटनाक्रमों और आगामी अमेरिकी आर्थिक आंकड़ों पर है, जिनके आने वाले दिनों में सर्राफा और डॉलर के रुझानों को प्रभावित करने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि बाजार प्रतिभागी अमेरिकी अर्थव्यवस्था के स्वास्थ्य के बारे में और जानकारी हासिल करने के लिए अमेरिकी जीडीपी, टिकाऊ वस्तुओं के ऑर्डर और शुरुआती बेरोजगारी दावों सहित वृहद आर्थिक आंकड़ों पर बारीकी से नज़र रख रहे हैं।

Facebook



