Death By Lightning: आसमानी आफत का कहर…जिले में बिजली गिरने से मौके पर ही दो लोगों की मौत अन्य दो घायल

Death By Lightning: आसमानी आफत का कहर...जिले में बिजली गिरने से मौके पर ही दो लोगों की मौत अन्य दो घायल

Death By Lightning: आसमानी आफत का कहर…जिले में बिजली गिरने से मौके पर ही दो लोगों की मौत अन्य दो घायल

Death By Lightning/ Image Source-IBC24


Reported By: Durgesh Sharma,
Modified Date: June 26, 2025 / 05:39 pm IST
Published Date: June 26, 2025 5:39 pm IST
HIGHLIGHTS
  • आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत, 2 घायल।
  • खेत में काम कर रहे थे चारों मजदूर।
  • घटना से खेत में अफरा-तफरी मच गई।

आगर मालवा। Death By Lightning: आगर मालवा जिले से इस वक्त की बड़ी खबर, सुसनेर क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने से एक बड़ा हादसा हुआ है। यहां खेत में काम कर रहे चार लोग इसकी चपेट में आ गए। जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।

Read More: Indus Water Treaty: सिंधु नदी का पानी रुका तो फिर बिलबिलाया पाकिस्तान, भारत ने बिलावल भुट्टो को दिया तगड़ा जवाब, कहा- धमकियों से नहीं डरता भारत

बता दें कि, घटना सुसनेर क्षेत्र के ग्राम लोलकी की है, जहां गुरुवार दोपहर खेत में काम कर रहे चार मजदूरों पर अचानक आकाशीय बिजली गिर पड़ी। तेज गर्जना के साथ हुई इस घटना से खेत में अफरा-तफरी मच गई। इस हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। जिनकी उम्र करीब 30 और 32 साल बताई जा रही है।

 ⁠

Read More: Adani Group: महाकुंभ मेले के बाद अब पुरी रथ यात्रा में सेवा देगा अदाणी समूह, तीर्थयात्रियों को निःशुल्क वितरित जाएंगे 40 लाख भोजन

Death By Lightning: वहीं दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद सिविल अस्पताल सुसनेर से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। सुसनेर पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी गई है। घटना की जानकारी मिलने सुसनेर विधायक भेरो सिंह परिहार भी सिविल अस्पताल सुसनेर पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दी।

 


लेखक के बारे में