त्योहारों से पहले फिर बढ़ी सोने की चमक, इतने बढ़े दाम, जानिए क्यों तेजी से बढ़ रहे Gold के दाम

पिछले हफ्ते ही सोना 51 हजार रुपये से नीचे कारोबार कर रहा था तो वहीं इसके दाम 50 हजार रुपये से ऊपर थे। लेकिन अब फिर सोने के दाम में तेजी हुई है।

त्योहारों से पहले फिर बढ़ी सोने की चमक, इतने बढ़े दाम, जानिए क्यों तेजी से बढ़ रहे Gold के दाम
Modified Date: November 29, 2022 / 08:18 pm IST
Published Date: July 31, 2022 12:28 pm IST

Increase in Gold Rate: यदि आप भी सोने के गहने के शौकीन हैं तो यह आपके लिए काफी महत्वपूर्ण खबर है। सोने के रेट में इस हफ्ते काफी ज्यादा उतार-चढ़ाव देखा गया है। यदि वर्तमान में सोने की रेट की बात करें तो यह अब 51 हजार रुपये के भी पार हो गया है। सोने की कीमत में तेजी पिछले हफ्ते की शुरुवात से ही देखने को मिल रही है। वहीं, पिछले हफ्ते ही सोना 51 हजार रुपये से नीचे कारोबार कर रहा था तो वहीं इसके दाम 50 हजार रुपये से ऊपर थे। लेकिन अब फिर सोने के दाम में तेजी हुई है।

सोने के दाम में हुई तेजी

इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के मुताबिक 25 जुलाई को 10 ग्राम प्रति सोने के दाम 50803 रुपये थे। इसके बाद इसमें तेजी आई और 26 जुलाई को सोना प्रति 10 ग्राम 50822 रुपये पर पहुंच गया। हालांकि इसके अगले दिन 27 जुलाई को सोने में गिरावट देखने को मिली और इसके दाम नीचे आ गए।

Read more: जानिए विज्ञान भी क्यों मानता है श्रावण मास में व्रत रखना, देखें इसके ख़ास महत्त्व 

 ⁠

51 हजार रुपये के भी पार

27 जुलाई को सोने के भाव प्रति 10 ग्राम गिरकर 50780 रुपये पर आ गए। इसके बाद अगले दिन 28 जुलाई को सोने में एक बार फिर से उछाल आया और यह 51 हजार के पार पहुंच गया। 28 जुलाई को सोने के दाम प्रति 10 ग्राम 51174 रुपये हो गए। वहीं इसके अगले दिन भी सोने के दाम में तेजी देखने को मिली।

भारी उछाल

29 जुलाई को भी सोने के भाव में बड़ा उछाल देखने आया। 29 जुलाई को सोने का भाव प्रति 10 ग्राम 51623 रुपये पर बंद हुआ। इसके साथ ही हफ्ते भर के अंदर ही सोने में बंपर तेजी देखने को मिली है। पिछले काफी वक्त से सोने के दाम प्रति 10 ग्राम 50 हजार रुपये के आसपास थे, लेकिन अब फिर से सोने के भाव में तेजी बनती हुई दिखाई दी है।

Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में