गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 134.32 अंक टूटा

गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 134.32 अंक टूटा

गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 134.32 अंक टूटा
Modified Date: November 29, 2022 / 08:26 pm IST
Published Date: January 22, 2019 10:53 am IST

मुंबई। कारोबारी सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स 134.32 अंक गिरकर 36,444.64 अंक पर बंद हुआ। जबकि निफ्टी 39.10 अंक के नुकसान से 10,922.75 अंक पर बंद हुआ। कारोबार की शुरुआत में सुबह सेंसेक्स 70.96 अंकों अर्थात 0.19 फीसदी की तेजी के साथ 36,649.92 पर खुला।

वहीं, निफ्टी 12.05 अंकों की गिरावट के साथ 10,949.80 पर खुला। इससे पहले सोमवार को सेंसेक्स 192.35 अंक चढ़कर 36,578.96 और निफ्टी 42.45 अंकों के उछाल के साथ 10,949.40 पर बंद हुआ था। मंगलवार शुरुआती कारोबार में बीएसई पर छह कंपनियों के शेयरों में तेजी, 25 कंपनियों के शेयरों में गिरावट देखी गई।

यह भी पढ़ें : रायगढ़ में खुलेगा पासपोर्ट सेवा केंद्र, राजधानी की दौड़ लगाने से बचेंगे लोग 

 ⁠

इसी तरह एनएसई पर 17 कंपनियों के शेयर हरे निशान पर, जबकि 33 कंपनियों के शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहे थे। कारोबारी सत्र के दौरान टॉप गेनर में सनफार्मा, विप्रो, टाइटन, कोटक बैंक और डॉ रेड्डीके शेयर रहे। जबकि टॉप लूज़र की बात करें तो वेदएल, टाटा स्टील, एमएंडएम, जील और जेएसडब्ल्यूके शेयर रहे।


लेखक के बारे में