किसी भी राज्य में यूरिया की कोई कमी नहीं है: गौड़ा

किसी भी राज्य में यूरिया की कोई कमी नहीं है: गौड़ा

किसी भी राज्य में यूरिया की कोई कमी नहीं है: गौड़ा
Modified Date: November 29, 2022 / 08:21 pm IST
Published Date: March 19, 2021 2:42 pm IST

नयी दिल्ली, 19 मार्च (भाषा) देश के किसी भी राज्य में यूरिया की कमी नहीं है, उर्वरक मंत्री डी वी सदानंद गौड़ा ने शुक्रवार को संसद को यह जानकारी दी।

गौड़ा ने राज्यसभा में एक प्रश्न के अपने लिखित जवाब में कहा कि केंद्र ने वित्तवर्ष 2020-21 में फरवरी तक 388.10 लाख टन यूरिया उपलब्ध कराया है जबकि इस अवधि के लिए 337.95 लाख टन की आवश्यकता थी।

उन्होंने कहा कि इसमें से चालू वित्तवर्ष में फरवरी तक 330.06 लाख टन यूरिया बेची जा चुकी है।

 ⁠

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार प्रत्येक फसल सत्र के शुरू होने से पहले राज्यों से आवश्यकता के आकलन के बाद पर्याप्त मात्रा में उर्वरकों का आवंटन करती है।

मंत्री ने कहा कि सभी एकीकृत उर्वरकों की आवाजाही की निगरानी देश भर में एक ऑनलाइन वेब-आधारित निगरानी प्रणाली द्वारा की जा रही है जिसे ‘एकीकृत उर्वरक मौद्रिक प्रणाली (आईएफएमएस) कहा जाता है।

उन्होंने कहा कि यूरिया की कीमतें सरकार द्वारा तय की जाती हैं और इसकी अधिकतम खुदरा कीमत 242 रुपये प्रति बैग (45 किलोग्राम) है। पी एंड के उर्वरकों के मामले में, कीमतें निजी कंपनियों द्वारा तय की जाती हैं।

एक अन्य प्रश्न के लिए, गौड़ा ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में रासायनिक उर्वरकों की खपत ‘असमान’ बनी हुई है।

भाषा राजेश राजेश मनोहर

मनोहर


लेखक के बारे में