नई दिल्ली। Government Schemes: बेटियों के लिए चलाई जानें वाली सुकन्या समृद्धि योजना में कुछ बदलाव किए गए हैं। इन बदलावों का असर खाताधारकों पर दिखेगा। सरकार इन योजनाओं समेत पोस्ट ऑफिस की बचत योजनाओं पर ब्याज दरें बढ़ाने का ऐलान करने वाली है। तो फिर इस सौगात से आप खुश हो जाइए, क्योंकि 1 जुलाई, 2022 से इन स्कीमों में निवेश पर आपको जबरदस्त रिटर्न मिलने वाला है।
यह भी पढ़ें: उतार चढ़ाव के बाद संभला बाजार, 134 अंक गिरकर बंद हुआ सेंसेक्स
Government Schemes: उम्मीद जताई जा रही है कि 1 जुलाई, 2022 से वित्त मंत्रालय सरकार की बचत योजनाओं पर 0.50 से लेकर 0.75 फीसदी तक ब्याज दरें बढ़ाने का ऐलान कर सकती है। सरकार के 10 साल के बांड यील्ड 12 महीनों में 6.04 फीसदी से बढ़कर 7.46 फीसदी पर जा पहुंचा है। इस फॉर्मूला के हिसाब से पीपीएफ पर ब्याज को 7.1 फीसदी से बढ़ाकर 7.81 फीसदी किए जाने का आसार हैं। सुकन्या समृद्धि योजना पर ब्याज दर 7.6 फीसदी से बढ़कर 8.10 फीसदी किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: आधे घंटे की बारिश में हो गया खेला, इतने करोड़ की लागत में बना था नाला…
Government Schemes: सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम पर फिलहाल 7.40 फीसदी ब्याज मिलता है जिसे बढ़ाकर 8.31 फीसदी किया जा सकता है। आपको बता दें वित्त मंत्रालय हर तिमाही के शुरू होने से पहले सरकारी बचत योजनाओं के ब्याज दरों की समीक्षा कर उसकी घोषणा करता है। सुकन्या समृद्धि योजना पर 7.6 फीसदी तो सीनियर सिटीजन टैक्स सेविंग स्कीम पर 7.4 फीसदी ब्याज मिल रहा है। किसान विकास पत्र पर 6.9 फीसदी ब्याज मिल रहा है।
पेटीएम के ऋण वितरण की वार्षिक दर जुलाई में 25,000…
11 hours ago