आधे घंटे की बारिश में हो गया खेला, इतने करोड़ की लागत में बना था नाला…

उत्तर प्रदेश में विकास को लेकर सरकार कई तरह की योजनाएं बना रही है। प्रदेश को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए भी धन अवमुक्त किया जा रहा है।

आधे घंटे की बारिश में हो गया खेला, इतने करोड़ की लागत में बना था नाला…
Modified Date: November 29, 2022 / 08:00 pm IST
Published Date: June 29, 2022 4:38 pm IST

उत्तर प्रदेश। उत्तर प्रदेश में विकास को लेकर सरकार कई तरह की योजनाएं बना रही है। प्रदेश को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए भी धन अवमुक्त किया जा रहा है। इन सबके बावजूद अगर काम में लापरवाही हो और उसकी गुणवत्ता घटिया किस्म की हो तो आप क्या कहेंगे? ऐसा ही मामला बलिया के रेवती नगर पंचायत से सामने आया है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि रेवती नगर पंचायत से बैरिया मार्ग पर वार्ड नम्बर 02 में 1 करोड़ 10 लाख की लागत से बनी सड़क की पटरी और नाला पूरी तरह से आधा घंटा की बारिश में ही ध्वस्त हो गए।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

यह भी पढ़ें: शाहरूख खान को लेकर तापसी पन्नू ने किया एक बड़ा खुलासा, फिल्म मेकर्स ऐसे करते काम… 

केंद्र और यूपी सरकार विकास को गति देने में लगी है लेकिन हकीकत तब पता चलता है जब आप विकास की हालत को मौके पर जाकर देखें। बलिया जिले के रेवती नगर पंचायत में हुए इस काम को जरा गौर से देखिए। स्थानीय लोगों का आरोप है कि 1 करोड़ 10 लाख की लागत से यह काम हुआ है, जो आधा घंटा की बारिश भी नहीं झेल पाया और ध्वस्त हो गया। लोगों का इस रास्ते से आना-जाना मुश्किल हो गया है। ऐसे में सवाल यह उठता है कि इसका जिम्मेदार कौन है? विभागीय अधिकारी, जिम्मेदार लोग कुछ बोल नहीं पा रहे।

 ⁠

यह भी पढ़ें: पुलिस मुठभेड़ में हुई फायरिंग, शातिर लुटेरे पर 14 से ज्यादा मुकदमे दर्ज…

नाले के निर्माण में सफेद बालू का स्तेमाल किया गया है, जिसकी वजह से नाला पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। इसके बाद सड़क की बनी पटरी में थर्ड क्लॉस की पेयर्स ब्लॉक लगाने से मानक की अनदेखी हुई है। सड़क की पटरी में लगाई गई पेयर्स ब्लॉक को देखिए उसके ईट टुकड़े टुकड़े हो गए हैं।


लेखक के बारे में