उतार चढ़ाव के बाद संभला बाजार, 134 अंक गिरकर बंद हुआ सेंसेक्स
शेयर बाजार में आज ऑटो, मेटल्स,ऑयल एंड गैस और एनर्जी सेक्टर में तेजी रही। वहीं बैंकिंग, फार्मा, एफएमसीजी, सेक्टर के शेयरों में गिरावट देखी गई।
Nifty decline on budget day
नई दिल्ली। Stock Market : भारतीय शेयर बाजार में आज बेहद उतार चढ़ाव देखने को मिला है। सुबह शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ खुला था। सेंसेक्स 550 अंक नीचे गिरकर खुला, लेकिन दिन के ट्रेड में बाजार ने खरीदारी के चलते रिकवरी दिखाई और बुधवार का कारोबार खत्म पर सेंसेक्स 134 तो निफ्टी 32 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ है। मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचंकाक सेंसेक्स 134 अंक गिरकर 53,026 अंकों पर तो निफ्टी 33 अंकों की गिरावट के साथ 15,799 अंकों पर बंद हुआ है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<
यह भी पढ़ें: आधे घंटे की बारिश में हो गया खेला, इतने करोड़ की लागत में बना था नाला…
शेयर बाजार में आज ऑटो, मेटल्स,ऑयल एंड गैस और एनर्जी सेक्टर में तेजी रही। वहीं बैंकिंग, फार्मा, एफएमसीजी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स एनर्जी सेक्टर के शेयरों में गिरावट देखी गई। मिड कैप और स्माल कैप के शेयरों में भी गिरावट देखने को मिली है। निफ्टी के 50 शेयरों में16 शेयर हरे निशान में क्लोज हुए हैं तो 34 शेयरों में गिरावट देखी गई। सेंसेक्स के 30 में से 10 शेयर हरे निशान में तो 20 शेयर लाल निशान में बंद हुए।
यह भी पढ़ें: शाहरूख खान को लेकर तापसी पन्नू ने किया एक बड़ा खुलासा, फिल्म मेकर्स ऐसे करते काम…
बाजार में दिग्गज शेयरों में एनटीपीसी 2.38 फीसदी, रिलायंस 1.74 फीसदी, सन फार्मा 1.52 फीसदी, आईटीसी .061 फीसदी, अल्ट्राटेक सीमेंट 0.57 फीसदी, भारती एयरटेल 0.48 फीसदी, नेस्ले 0.46 फीसदी, पावर ग्रिड 0.26 फीसदी, मारुति सुजुकी 0.20 फीसदी, टाटा स्टील 0.07 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है।
यह भी पढ़ें: पुलिस मुठभेड़ में हुई फायरिंग, शातिर लुटेरे पर 14 से ज्यादा मुकदमे दर्ज…
Stock Market : गिरने वाले शेयर्स पर गौर करें तो एचयूएल 3.63 फीसदी, एक्सिस बैंक 2.84 फीसदी, बजाज फिनसर्व 2.23 फीसदी, विप्रो 1.64 फीसदी, एलसीएल टेक 1.62 फीसदी, कोटक महिंद्रा 1.40 फीसदी, टाइटन कंपनी 1.59 फीसदी, बजाज फाइनैंस 1.17 फीसदी, एसबीआई 1.15 फीसदी गिरकर बंद हुआ है.

Facebook



