टैक्स जमा करने में अब नहीं आएगी परेशानी, सरकार ने उठाया ये सख्त कदम, जानिए अभी

बता दें कि आयकर विभाग के नए पोर्टल के पिछले दो दिन से ‘अनुपलब्ध’ रहने के बीच इन्फोसिस ने रविवार देर शाम कहा कि इसका आपात रखरखाव पूरा कर लिया गया है।

टैक्स जमा करने में अब नहीं आएगी परेशानी, सरकार ने उठाया ये सख्त कदम, जानिए अभी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:25 pm IST
Published Date: August 23, 2021 12:45 pm IST

New way to file income tax

नई दिल्ली। इनकम टैक्स जमा करने में अब लोगों को आसानी होगी। लगातार मिल रही शिकायतों के बाद सरकार ने सख्त कदम उठाया है। जिसके बाद लोगों को किसी तरह की समस्या का सामना करना नहीं पड़ेगा। बता दें कि आयकर विभाग के नए पोर्टल के पिछले दो दिन से ‘अनुपलब्ध’ रहने के बीच इन्फोसिस ने रविवार देर शाम कहा कि इसका आपात रखरखाव पूरा कर लिया गया है।

Read More News: पिता ने 21 दिनों से फ्रीजर में रखा है जवान बेटे का शव, वजह जान चौक जाएंगे आप

 ⁠

इससे पहले वित्त मंत्रालय ने पोर्टल बनाने वाली कंपनी इन्फोसिस के प्रबंध निदेशक एवं सीईओ सलिल पारेख को सोमवार को तलब किया है। इन्फोसिस ने विकसित नए आयकर दाखिल करने के पोर्टल www.incometax.gov.in को 7 जून को शुरू किया गया था।

Read More News:  राजधानी में फिर चाकूबाजी, गंभीर हालत में युवक निजी अस्पताल में भर्ती, इधर बिजली तार की चपेट में आने से 9 मवेशियों की मौत

लेकिन इस पोर्टल लगातार दिक्कतें आ रही थी। पोर्टल काफी धीमा हो गया था। वहीं अब सुधार के बाद ट्वीट में बताया गया कि पोर्टल शनिवार से ही उपलब्ध नहीं है। इन्फोसिस इंडिया की बिजनेस यूनिट के ट्विटर हैंडल ‘इन्फोसिस इंडिया बिजनेस’ ने ट्वीट कर कहा कि आयकर विभाग के पोर्टल का आपात रखरखाव कार्य पूरा कर लिया गया है और अब यह पोर्टल फिर से उपलब्ध है। करदाताओं को हुई इस असुविधा के लिए हमें खेद है।

Read More News: यहां प्रधानमंत्री ने नवंबर में पद छोड़ने की घोषणा की, पार्टी प्रमुख का पद भी छोड़ेंगे, इस देश के लिए अप्रत्याशित फैसला


लेखक के बारे में