राजधानी में फिर चाकूबाजी, गंभीर हालत में युवक निजी अस्पताल में भर्ती, इधर बिजली तार की चपेट में आने से 9 मवेशियों की मौत
राजधानी रायपुर में एकबार फिर चाकूबाजी की घटना सामने आयी है, राजधानी के फुंडहर चौक के पास चाकूबाजी हुई है
रायपुर। Knife attack in capital: राजधानी रायपुर में एकबार फिर चाकूबाजी की घटना सामने आयी है, राजधानी के फुंडहर चौक के पास चाकूबाजी हुई है, बताया जा रहा है कि यहां एक मामूली बहस को लेकर आरोपियों ने युवक को चाकू मार दिया, जिसके बाद उसे गंभीर हलात में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह मामला तेलीबांधा थाना क्षेत्र का है।
ये भी पढ़ें: विश्व समुदाय अफगानिस्तान से संपर्क बनाए रखे, मौजूदा संकट से निकलने में मदद करे : पाकिस्तान
Knife attack in capital: वहीं राजधानी में ही भाठागांव केसरी बगीचा के पास बिजली तार की चपेट में आने से 9 मवेशियों की मौत हो गई है, बिजली तार के पास ही 8 भैंस और 1 गाय का शव मिला है। बिजली का तार टूटने से इलाके में दहशत है।
ये भी पढ़ें: मैनचेस्टर यूनाईटेड ने ईपीएल में विरोधी के मैदान पर 27 मैचों तक अजेय रहने के रिकॉर्ड की बराबरी की
छत्तीसगढ़ में सांसद और विधायकों की बात नहीं सुन रहे हैं अधिकारी? चर्चा में GAD का लेटर

Facebook



