These 5 banks are giving cheapest home loans to the customers

Home Loan: अब अपने घर का सपना होगा पूरा, ये 5 बैंक दे रहे बेहद सस्ते दर पर होम लोन, देखें डिटेल्स

Cheapest Home Loan: अगर आप भी होम लोन लेने का प्लान कर रहे हैं और होम लोन लेना चाहते हैं, तो यहां 5 बैंकों के होम लोन के ब्याज के बारे में जानकारी दी गई है

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:42 PM IST, Published Date : November 29, 2022/6:56 pm IST

Cheapest Home Loan: रिजर्व बैंक की ओर से रेपो रेट में बढ़ोतरी करने के बाद बैंकों ने कई बार अपने लोन के ब्याज दर को बढ़ाया है, जिस कारण से घर खरीदने के लिए कर्ज लेना महंगा हो चुका है। HDFC, SBI, ICICI, बैंक ऑफ बड़ौदा, PNB और अन्य बैंकों ने होम लोन के ब्याज दरों में इजाफा किया है। इसके अलावा, फाइनेंस बैंकों की ओर से भी होम लोन के ब्याज में बढ़ोतरी कर दी गई है।

अगर आप भी होम लोन लेने का प्लान कर रहे हैं और होम लोन लेना चाहते हैं, तो यहां 5 बैंकों के होम लोन के ब्याज के बारे में जानकारी दी गई है, जिसके तहत आप एक सस्ता होम लोन ले सकते हैं। ये पांच बैंक अन्य बैंकों की तुलना में कम ब्याज पर लोन प्रोवाइड करा रहे हैं।

Read More: ‘ब्रह्मानंद के खिलाफ अपराध का दस्तावेज भाजपा नेता ने ही उपलब्ध कराया’…, मंत्री अमरजीत भगत का बड़ा बयान 

इन पांच बैंकों में मिल रहा सस्ता लोन

करूर वैश्य बैंक का RLLR, 9 फीसदी और होम लोन ब्याज 8.05 से 10.25 फीसदी तक है।
एचडीएफसी बैंक का RLLR, 8.1 प्रतिशत, न्यूनतम ब्याज 8.1 फीसदी और अधिकमत ब्याज 8.9 फीसदी है।
कर्नाटका बैंक का RLLR, 7.95 फीसदी, न्यूनतम ब्याज 8.24 प्रतिशत और अधिकतम 9.59 फीसदी तक है।
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में होम लोन पर ब्याज 8.25 से लेकर 10.1 फीसदी तक है, जबकि RLLR 8.7 फीसदी है।
बैंक ऑफ महाराष्ट्र 8.3 फीसदी से लेकर 9.7 फीसदी तक का ब्याज होम लोन पर ले रहा है, जबकि RLLR 8.7 प्रतिशत है।
किन वजहों से होम लोन होते हैं प्रभावित

एचडीएफसी बैंक की वेबसाइट के अनुसार, 7 प्रमुख कारणों से होम लोन प्रभावित होते हैं। जिसमें बेंचमार्क लेंडिंग रेट, प्राइज रेशियो के लिए कर्ज, उधारकर्ता की वित्तीय प्रोफ़ाइल, चुकौती अवधि, संपत्ति का लोकेशन, होम लोन देने वाले की स्थिति शामिल हैं।

Read More:  Breaking News: कांग्रेस के विधायक ने लिखा मुख्यमंत्री को पत्र, बोले आपके अफसर छात्राओं के हाथ में थमाना चाहते हैं बंदूक

होम लोन लेने के लिए किन दस्तावेजों की जरूरत

Cheapest Home Loan: होम लोन लेने के लिए आपको कुछ दस्तावेजों को देने की आवश्यकता होती है। होम लोन लेने के लिए आपके पास पहचान का प्रमाण, आय का प्रमाण, आयु का प्रमाण जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी आदि देना होता है। इसके अलावा, बैंकिंग सूचना, एड्रेस प्रूफ, रिलेशनशिप प्रूफ और एजुकेशन क्वालिफिकेशन का प्रमाण भी देना होता है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

 

 
Flowers