सोना खरीदने का शानदार मौका, ईद से पहले गहनों के दामों में आई गिरावट, जानें आज का ताजा भाव
सोना खरीदने का शानदार मौका, ईद से पहले गहनों के दामों में आई गिरावट, जाने आज का ताजा भाव! today gold and silver price
Gold Rate Today
नई दिल्ली। today gold and silver price सोने चांदी के दामों में आए दिन उतार चढ़ाव देखने को मिलता है। पिछले कुछ समय से सोने चांदी के दामों में उठा-पटक का दौर बना हुआ है। अगर आप सोना खरीदने का सोच रहे है तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल, ईद के एक दिन पहले सोने चांदी के दामों में गिरावट देखने को मिली है। मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज में सोने के दामों में गिरावट आई है।
today gold and silver price आपको बता दें कि शुक्रवार को सोने और चांदी के रेट में गिरावट देखी गई। आज सोने के दामों 495 रुपये टूटकर 60008 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 531 रुपये की गिरावट देखने को मिला है। वहीं गुरुवार को सोना 60503 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 75501 रुपये के लेवल पर बंद हुई थी।
सर्राफा बाजार के दाम इंडिया बुलियंस एसोसिएशन की तरफ से रोजाना जारी किये जाते हैं। शुक्रवार को 24 कैरेट गोल्ड गिरकर 60446 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया। चांदी के रेट में भी गिरावट देखी गई और यह 74763 के स्तर पर पहुंच गई। शुक्रवार को 23 कैरेट वाला सोना 60204, 22 कैरेट वाला सोना 55369 रुपये और 20 कैरेट वाला गोल्ड 45335 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया।

Facebook



