Tomato Prices: 14 रुपए किलो हुआ टमाटर! जनता को बड़ी राहत, किसानों की बढ़ी टेंशन

14 rupess kg tomatos 300 से लुढ़ककर 14 रुपये क‍िलो पर आया टमाटर, एक हफ्ते से लगातार इस कारण नीचे आ रहा रेट

Tomato Prices: 14 रुपए किलो हुआ टमाटर! जनता को बड़ी राहत, किसानों की बढ़ी टेंशन

14 rupess kg tomatos

Modified Date: August 28, 2023 / 05:32 pm IST
Published Date: August 28, 2023 5:32 pm IST

14 rupess kg tomatos: जहां एक तरफ टमाटरों की कीमतों ने आम आदमी की जेब ढीली कर रखी है तो अब राहत की खबर सामने आ रही है। टमाटर की कीमत प‍िछले कुछ द‍िनों में तेजी से नीचे आई हैं। कुछ द‍िन पहले 300 रुपये क‍िलो के स्‍तर पर पहुंचने वाला टमाटर के दाम अब गिर गए है। इससे घरेलू बजट में भले ही राहत मिली है। लेकिन किसानों की चिंता बढ़ गई है।

14 rupess kg tomatos: एक अखबार में प्रकाश‍ित खबर के अनुसार एक द‍िन पहले रविवार को मैसूर के एपीएमसी मार्केट में टमाटर का रेट ग‍िरकर 14 रुपये प्रत‍ि क‍िलो तक हो गया। यहां पर कुछ द‍िन पहले टमाटर 20 रुपये प्रत‍ि क‍िलो के लेवल पर था। दूसरी तरफ बेंगलुरु में रव‍िवार को ही टमाटर की कीमत 30 रुपये से 35 रुपये प्रति किलो तक रहीं।

10 रुपये तक गि‍र सकता है थोक का रेट

14 rupess kg tomatos: देश के अलग-अलग ह‍िस्‍सों में टमाटर का रेट अलग-अलग है। द‍िल्‍ली-एनसीआर की बात करें तो टमाटर का खुदरा रेट 50 से 60 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर चल रहा है। जानकारों का कहना है क‍ि कीमत में अचानक आई गिरावट का कारण पूरे उत्तरी राज्यों में मांग में कमी आना है। कीमत में ग‍िरावट का प्रमुख कारण नेपाल से टमाटर का आयात होना भी है। भव‍िष्‍य में टमाटर की कीमत में कटौती के बारे में विशेषज्ञों का कहना है क‍ि थोक कीमतें 5 से 10 रुपये प्रति किलो तक भी हो सकती हैं।

 ⁠

सब्‍ज‍ियों की कीमत स्‍थ‍िर रखने की मांग

14 rupess kg tomatos: मैसूर एपीएमसी के सेक्रेटरी ने कीमत में गिरावट का कारण बाजार में टमाटर की भारी आवक को बताया है। उन्‍होंने बताया क‍ि हर द‍िन करीब 40 क्‍व‍िंटल टमाटर की आमद हो रही है। सरकार की तरफ से टमाटर के साथ ही अन्‍य सब्‍ज‍ियों की कीमत स्‍थ‍िर रखने की मांग की जा रही है। कर्नाटक राज्य रायथा संघ के महासचिव इम्मावु रघु ने कहा क‍ि टमाटर की उत्पादन लागत करीब 10-12 रुपये प्रति किलोग्राम है। इसके अलावा पैकेजिंग और ट्रांसपोर्ट्रेशन के लिए 3 रुपये की जरूरत होती है। अगर किसानों को 14 रुपये क‍िलो का रेट म‍िल रहा है तो काफी नुकसान होगा।

ये भी पढ़ें- Rakshabandhan 2023: इस बार का रक्षाबंधन है खास, 200 साल बाद बन रहा ये दुर्लभ संयोग, इस दिन घर लाएं ये सामान, मां लक्ष्मी का मिलेगा आशीर्वाद

ये भी पढ़ें- Shivraj cabinet baithak: शिवराज कैबिनेट की बैठक स्थगित, ये बड़ी वजह आई सामने, हो सकता है बड़ा ऐलान!

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

विगत 2018 से मीडिया क्षेत्र में कार्यरत्त हूं। इलेक्ट्रनिक मीडिया के साथ डिजिटल मीडिया का अनुभव है। Jake of All Master Of None...