टॉरेंट ग्रुप का बाजार पूंजीकरण एक लाख करोड़ रुपये के पार

टॉरेंट ग्रुप का बाजार पूंजीकरण एक लाख करोड़ रुपये के पार

टॉरेंट ग्रुप का बाजार पूंजीकरण एक लाख करोड़ रुपये के पार
Modified Date: July 31, 2023 / 07:21 pm IST
Published Date: July 31, 2023 7:21 pm IST

नयी दिल्ली, 31 जुलाई (भाषा) भारत के विविध व्यवसाय समूह टॉरेंट ग्रुप का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) एक लाख करोड़ रुपये को पार कर गया है। इसमें बिजली इकाइयों और फार्मा कंपनी के प्रदर्शन ने अहम भूमिका निभाई है।

शेयर बाजार को दी गई सूचना के अनुसार, टॉरेंट समूह की दो सूचीबद्ध कंपनियों टॉरेंट फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड और टॉरेंट पावर लिमिटेड का संयुक्त बाजार पूंजीकरण सोमवार को कारोबार के दौरान एक लाख करोड़ रुपये के ऊपर पहुंच गया।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर टॉरेंट फार्मास्यूटिकल्स का शेयर 2,010 रुपये के भाव पर बंद होने से पहले 2,014.8 रुपये के स्तर तक पहुंच गया था। इससे इसका बाजार पूंजीकरण 68,000 करोड़ रुपये से अधिक हो गया।

 ⁠

वहीं टॉरेंट पावर लिमिटेड का शेयर 678.20 रुपये के भाव पर बंद होने से पहले कारोबार के दौरान 682 रुपये के उच्च स्तर तक पहुंच गया था। इससे कंपनी का बाजार पूंजीकरण करीब 32,600 करोड़ रुपये हुआ।

इसके साथ टॉरेंट समूह का संयुक्त बाजार पूंजीकरण अब 1,00,600 करोड़ रुपये हो गया है।

भाषा निहारिका प्रेम

प्रेम


लेखक के बारे में