टॉरेंट फार्मा का जून तिमाही का शुद्ध लाभ 21 प्रतिशत बढ़कर 457 करोड़ रुपये पर

टॉरेंट फार्मा का जून तिमाही का शुद्ध लाभ 21 प्रतिशत बढ़कर 457 करोड़ रुपये पर

टॉरेंट फार्मा का जून तिमाही का शुद्ध लाभ 21 प्रतिशत बढ़कर 457 करोड़ रुपये पर
Modified Date: July 23, 2024 / 07:57 pm IST
Published Date: July 23, 2024 7:57 pm IST

नयी दिल्ली, 23 जुलाई (भाषा) टॉरेंट फार्मा का चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 21 प्रतिशत बढ़कर 457 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी ने मंगलवार को कहा कि शुद्ध लाभ में यह बढ़ोत्तरी घरेलू बाजार में मजबूत प्रदर्शन के कारण हुई है।

दवा निर्माता कंपनी ने शुद्ध लाभ पिछले वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में 378 करोड़ रुपये रहा था।

टॉरेंट फार्मा ने बयान में कहा कि जून तिमाही में कंपनी की आमदनी 2,859 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल इसी तिमाही में 2,591 करोड़ रुपये थी।

 ⁠

कंपनी ने कहा कि समीक्षाधीन तिमाही में उसकी भारत में आमदनी 15 प्रतिशत बढ़कर 1,635 करोड़ रुपये रही है।

भाषा अनुराग अजय

अजय


लेखक के बारे में