टॉरेन्ट पावर का शुद्ध लाभ तीसरी तिमाही में 23 प्रतिशत घटकर 321 करोड़ रुपये रहा

टॉरेन्ट पावर का शुद्ध लाभ तीसरी तिमाही में 23 प्रतिशत घटकर 321 करोड़ रुपये रहा

टॉरेन्ट पावर का शुद्ध लाभ तीसरी तिमाही में 23 प्रतिशत घटकर 321 करोड़ रुपये रहा
Modified Date: November 29, 2022 / 08:53 pm IST
Published Date: February 9, 2021 3:54 pm IST

नयी दिल्ली, नौ फरवरी (भाषा) टोरेंट समूह की इकाई टोरेंट पावर का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष 2020-21 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 23 प्रतिशत घटकर 321.73 करोड़ रुपये रहा।

कंपनी ने बीएसई को दी सूचना में बताया कि इससे पूर्व वित्त वर्ष 2019-20 की इसी तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध लाभ 420.62 करोड़ रुपये था।

समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की कुल आय घटकर 2,990.11 करोड़ रुपये रही जो साल भर पहले इसी तिमाही में 3,115.48 करोड़ रुपये थी।

 ⁠

कंपनी के निदेशक मंडल ने मंगलवार को हुई बैठक में 2020-21 के लिए 10 रुपये के प्रति इक्विटी शेयर पर 5.50 रुपये का अंतरिम लाभांश दिये जाने को मंजूरी दी।

वितरित की जाने वाली अंतरिम लाभांश की कुल राशि 264.34 करोड़ रुपये है।

टोरेंट पावर की कुल स्थापित उत्पादन क्षमता 3,879 मेगावाट है।

भाषा राजेश रमण

रमण


लेखक के बारे में