टोयोटा किर्लोस्कर ने वाहनों के दाम 2.5 प्रतिशत तक बढ़ाये

टोयोटा किर्लोस्कर ने वाहनों के दाम 2.5 प्रतिशत तक बढ़ाये

टोयोटा किर्लोस्कर ने वाहनों के दाम 2.5 प्रतिशत तक बढ़ाये
Modified Date: January 5, 2024 / 06:31 pm IST
Published Date: January 5, 2024 6:31 pm IST

नयी दिल्ली, पांच जनवरी (भाषा) टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने एक जनवरी, 2024 से वाहनों की कीमतों में 0.5 प्रतिशत से 2.5 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की है। यह वृद्धि चुनिंदा मॉडल और कुछ संस्करणों पर की गयी है।

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि बढ़ती लागत की आंशिक रूप से भरपाई के लिए यह वृद्धि आवश्यक थी।

 ⁠

इसमें कहा गया है कि इसका ध्यान रखा गया है कि कीमत वृद्धि का ग्राहकों पर कम-से-कम प्रभाव हो। इसको ध्यान में रखते हुए समग्र मूल्य समायोजन को नियंत्रित किया गया है।

मारुति सुजुकी, हुंदै मोटर इंडिया, टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, होंडा, फॉक्सवैगन, स्कोडा ऑटो, ऑडी और बीएमडब्ल्यू जैसे ज्यादातर यात्री वाहन विनिर्माताओं ने कच्चे माल और सामान की बढ़ती लागत की भरपाई के लिए जनवरी में अपने वाहनों की कीमतें बढ़ाने की योजना की घोषणा की है।

भााषा राजेश राजेश रमण

रमण


लेखक के बारे में