टोयोटा किर्लोस्कर की एसयूवी हिलक्स की कीमत 33.99 लाख रुपये से शुरू

टोयोटा किर्लोस्कर की एसयूवी हिलक्स की कीमत 33.99 लाख रुपये से शुरू

टोयोटा किर्लोस्कर की एसयूवी हिलक्स की कीमत 33.99 लाख रुपये से शुरू
Modified Date: November 29, 2022 / 08:33 pm IST
Published Date: March 31, 2022 2:15 pm IST

नयी दिल्ली, 31 मार्च (भाषा) टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसकी एसयूवी हिलक्स की कीमत 33.99 लाख रुपये से 36.8 लाख रुपये के बीच रखी गई है।

ये गाड़ी इस साल की शुरुआत में लांच की गई थी।

टीकेएम के कार्यकारी उपाध्यक्ष तादाशी असाजुमा ने एक बयान में कहा कि बेहतरीन इंजीनियरिंग से युक्त, सुरक्षित और आरामदायक हिलक्स रोमांच का आनंद लेने वालों के लिए खास है।

 ⁠

वैश्विक स्तर पर हिलक्स की 180 देशों में अब तक दो करोड़ इकाइयां बिक चुकी हैं।

टीकेएम ने यह गाड़ी जनवरी में लांच की थी लेकिन गाड़ी की भारी मांग और आपूर्ति प्रभावित करने वाले कारकों के चलते फरवरी में इसकी बुकिंग अस्थायी तौर पर रोक दी गई थी।

भाषा

मानसी

मानसी


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।