टोयोटा की बिक्री अगस्त में 11 प्रतिशत बढ़ी

टोयोटा की बिक्री अगस्त में 11 प्रतिशत बढ़ी

टोयोटा की बिक्री अगस्त में 11 प्रतिशत बढ़ी
Modified Date: September 1, 2025 / 10:36 am IST
Published Date: September 1, 2025 10:36 am IST

नयी दिल्ली, एक सितंबर (भाषा) वाहन विनिर्माता कंपनी टोयोटा किर्लोसकर मोटर की बिक्री अगस्त में सालाना आधार पर 11 प्रतिशत बढ़कर 34,236 इकाई हो गई।

कंपनी की अगस्त 2024 में बिक्री 30,879 इकाई रही थी।

बयान के अनुसार, अगस्त में घरेलू बाजार में थोक बिक्री 29,302 इकाई जबकि निर्यात 4,934 इकाई रहा।

 ⁠

टोयोटा किर्लोसकर मोटर के उपाध्यक्ष (बिक्री-सेवा) वरिंदर वधवा ने कहा कि कंपनी अगस्त में वृद्धि बनाए रखने में सक्षम रही।

उन्होंने कहा, ‘‘ सितंबर समग्र रूप से उद्योग के लिए एक महत्वपूर्ण समय होगा और हम बाजार के रुझानों पर कड़ी नजर रखेंगे …’’

भाषा निहारिका

निहारिका


लेखक के बारे में