टीपी सौर्या, टाटा पावर ट्रेडिंग कंपनी ने राजस्थान में 200 मेगावाट की सौर परियोजना के लिए करार किया |

टीपी सौर्या, टाटा पावर ट्रेडिंग कंपनी ने राजस्थान में 200 मेगावाट की सौर परियोजना के लिए करार किया

टीपी सौर्या, टाटा पावर ट्रेडिंग कंपनी ने राजस्थान में 200 मेगावाट की सौर परियोजना के लिए करार किया

:   Modified Date:  May 12, 2023 / 03:38 PM IST, Published Date : May 12, 2023/3:38 pm IST

नयी दिल्ली, 12 मई (भाषा) टीपी सौर्या ने राजस्थान के बीकानेर में 200 मेगावाट की सौर परियोजना स्थापित करने के लिए टाटा पावर ट्रेडिंग कंपनी लिमिटेड (टीपीटीसीएल) के साथ बिजली खरीद समझौता (पीपीए) किया है।

टीपी सौर्या लिमिटेड, टाटा पावर की एक शाखा टाटा पावर रीन्यूवेबल एनर्जी लिमिटेड (टीपीआरईएल) की अनुषंगी कंपनी है।

टाटा पावर ने शेयर बाजार को बताया, इस समझौते से, टीपीआरईएल की कुल नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता 6,788 मेगावाट हो गई है। इसमें 3,917 मेगावाट (सौर ऊर्जा 2,989 मेगावाट और पवन ऊर्जा 928 मेगावाट) स्थापित क्षमता और 2,871 मेगावाट लागू होने के विभिन्न चरणों में है।

कंपनी ने बताया कि यह संयंत्र मार्च, 2024 में शुरू हो जाएगा। टाटा पावर ट्रेडिंग कंपनी, टीपी सौर्या लि. के साथ 25 वर्ष के लिए बिजली खरीद समझौता किया है। इस परियोजना के तहत प्रतिवर्ष 48.5 करोड़ यूनिट बिजली का उत्पादन होगा।

भाषा अनुराग रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)