डेटा प्रबंधन कंपनी डेनोडो में 2,788 करोड़ रुपये का निवेश करेगी टीपीजी

डेटा प्रबंधन कंपनी डेनोडो में 2,788 करोड़ रुपये का निवेश करेगी टीपीजी

डेटा प्रबंधन कंपनी डेनोडो में 2,788 करोड़ रुपये का निवेश करेगी टीपीजी
Modified Date: September 14, 2023 / 09:35 pm IST
Published Date: September 14, 2023 9:35 pm IST

नयी दिल्ली, 14 सितंबर (भाषा) परिसंपत्ति प्रबंधन कंपनी टीपीजी ने डेटा प्रबंधन फर्म डेनोडो में 33.6 करोड़ डॉलर (2,788 करोड़ रुपये) का निवेश करने की प्रतिबद्धता जताई है। दोनों कंपनियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

टीपीजी के नए निवेश के कारण डेनोडो के मौजूदा निवेशक एचजीजीसी द्वारा शेयरों की बिक्री की जाएगी। यह सौदा जरूरी नियामकीय मंजूरियों के बाद अक्टूबर की शुरुआत में पूरा होने की उम्मीद है।

भाषा राजेश राजेश अजय

 ⁠

अजय


लेखक के बारे में