दावोस में 21 देशों के व्यापार मंत्रियों ने डब्ल्यूटीओ सम्मेलन को लेकर चर्चा की
दावोस में 21 देशों के व्यापार मंत्रियों ने डब्ल्यूटीओ सम्मेलन को लेकर चर्चा की
(बरुण झा)
दावोस, 22 जनवरी (भाषा) विभिन्न देशों के व्यापार मंत्रियों और विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) की महानिदेशक नगोजी ओकोंजो-इवेला ने बृहस्पतिवार को यहां बैठक कर मार्च में होने वाले 14वें डब्ल्यूटीओ मंत्रीस्तरीय सम्मेलन से पहले प्रमुख मुद्दों पर चर्चा की।
व्यापार मंत्रियों की अनौपचारिक बैठक विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) की यहां जारी वार्षिक बैठक के इतर आयोजित की गई। इसमें डब्ल्यूटीओ के 21 सदस्य देशों के मंत्री शामिल हुए।
बैठक की मेजबानी करने वाली स्विट्जरलैंड की सरकार ने एक बयान में कहा कि व्यापार मंत्रियों ने वैश्विक व्यापार नीति से जुड़ी चुनौतियों से निपटने में डब्ल्यूटीओ की भूमिका पर चर्चा की।
इस दौरान मंत्रियों ने बातचीत के कुछ मुद्दों पर संभावित समझौते की राह और डब्ल्यूटीओ में सुधार की प्राथमिकताओं पर विचार किया।
बयान के मुताबिक, चर्चा का मुख्य केंद्र उन मुद्दों पर संभावित सहमति तलाशने पर रहा, जहां पहले से ही सहमति बनने के करीब स्थिति है। इनमें ‘विकास के लिए निवेश सुविधा समझौता’ और ई-कॉमर्स पर शुल्क स्थगन जैसे विषय शामिल हैं।
मंत्रियों ने राजनीतिक दिशा-निर्देश साझा किए और डब्ल्यूटीओ में सुधार की प्राथमिकताओं पर विचारों का आदान-प्रदान किया। ये सभी विषय 14वें मंत्रीस्तरीय सम्मेलन के एजेंडे में प्रमुख रूप से शामिल रहेंगे।
डब्ल्यूटीओ के शीर्ष निकाय मंत्रीस्तरीय सम्मेलन की 14वीं बैठक मार्च में कैमरून में होने वाली है।
स्विस सरकार के अनुसार, इन चर्चाओं ने वैश्विक व्यापार में डब्ल्यूटीओ की केंद्रीय भूमिका की फिर से पुष्टि करने का अवसर प्रदान किया।
वैश्विक स्तर पर बढ़ते तनाव और स्थापित व्यापार नियमों को मिल रही चुनौतियों के बीच स्विट्जरलैंड ने नियम-आधारित बहुपक्षीय व्यापार प्रणाली के प्रति अपने समर्थन को दोहराया।
भाषा प्रेम प्रेम रमण
रमण


Facebook


